scorecardresearch
 

नेतन्याहू के US दौरे के बीच बंधकों के परिजनों का प्रदर्शन, समझौते की मांग

तेल अवीव में बाहर निकले प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और मार्च किया, जिसमें नेतन्याहू से गुजारिश की गई कि वे अमेरिकी कांग्रेस को अपने संबोधन के दौरान बंधक समझौते का ऐलान करें.

Advertisement
X
बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)
बेंजामिन नेतन्याहू (फाइल फोटो)

इजराइल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) अमेरिकी दौरे पर हैं. वो बुधवार को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले हैं. गाजा (Gaza) में बंधक बनाए गए लोगों के परिवारों ने मंगलवार (23 जुलाई) को तेल अवीव में मार्च निकाला और बंधकों को वापस लाने के लिए तत्काल समझौते की मांग की. 

प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और मार्च किया, जिसमें नेतन्याहू से गुजारिश की गई कि वे अमेरिकी कांग्रेस को अपने संबोधन के दौरान बंधक समझौते का ऐलान करें.

'हमें पूरी उम्मीद है...'

एजेंसी के मुताबिक, 39 वर्षीय इजरायली बंधक कार्मेल गाट के चचेरे भाई शाई डिकमैन ने कहा, "प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू कांग्रेस के सामने अपनी स्पीच देने जा रहे हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि कल वह हम सभी को फिर से अच्छा महसूस करने का मौका देंगे और बताएंगे कि समझौता हो रहा है." 

यह प्रोटेस्ट उन अन्य विरोध प्रदर्शनों में से एक है, जो इस हफ्ते नेतन्याहू के वाशिंगटन के वक्त आयोजित किए जा रहे हैं, जहां कांग्रेस को संबोधित करने के बाद उनके अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: इजरायली सेना का गाजा के शरणार्थी शिविरों पर हवाई हमला, 15 फिलिस्तीनियों की मौत

Advertisement

'हमास के कब्जे में 120 इजरायली नागरिक'

गाजा में इजरायली हमले की शुरुआत 7 अक्टूबर को हमास के नेतृत्व वाले लड़ाकों द्वारा दक्षिणी इजरायल में घुसने के बाद हुई. इजरायली आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान 1,200 लोग मारे गए और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया. हमास और अन्य उग्रवादियों ने अभी भी 120 लोगों को बंधक बना रखा है. इजरायल का मानना ​​है कि उनमें से लगभग एक तिहाई लोग मर चुके हैं.

बंधक बनाए गए कार्मेल गैट के चचेरे भाई शाई डिकमैन ने कहा कि कल हमें बताया गया कि यागेव (35) और एलेक्स (75) की हत्या हमास के कैद में की गई. अब हम जानते हैं कि उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए कोई समझौता करने में बहुत देर हो चुकी है. अभी भी 120 लोग हैं, जिन्हें हमारे पास वापस आना है. मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी खूबसूरत चचेरी बहन कार्मेल गैट का इंतजार कर रहा हूं, जिसका 39 साल की उम्र में अपहरण कर लिया गया था और वह अब 40 साल की है और अभी गाजा में उग्रवादियों हाथों में कैद है.

यह भी पढ़ें: इजरायली हमले से दहला गाजा, 70 फिलिस्तीनियों की मौत, हमास ने भी दागे रॉकेट

एक और बंधक के परिजन ने कहा, "हम अपने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने आए हैं कि वे बंधकों को जल्द से जल्द घर वापस लाएं और उस समझौते पर हस्ताक्षर करें, जो कई महीनों से विचाराधीन है. हम चाहते हैं कि वे समझौते को टालना बंद करें, उस पर हस्ताक्षर करें और हमारे प्रियजनों को घर वापस लाएं."
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement