इजरायली हमलों में हिज्बुल्लाह के पूर्व चीफ नसरल्लाह की मौत के बाद से लेबनान और इजरायल के बीच जंग जारी है. इजरायली सुरक्षा बल लगातार हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बना रहे हैं. लेबनान-इजरायल सीमा के पास स्थित सफरान शहर में भी इजरायली सुरक्षाबलों ने भीषण बमबारी की है, जिससे शहर में रहने वाले लोग पलायन कर चुके हैं और ये शहर अब खंडहर में तब्दील हो गया है. आजतक लगातार ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट कर रहा है. आइए जानते हैं यहां का ताजा हाल...
एक वक्त पर सफारन काफी अस्थव्यस्थ वाला शहर था, लेकिन इजरायली हमलों के बाद से शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
इजरायली हवाई हमलों का डर
इजरायली एयर स्ट्राइक के डर ने सफारन को शांत कर दिया है और कभी व्यस्त रहने वाले सड़कों पर आज सन्नाटा पसरा हुआ है. शहर के ऊपर उड़ते इजरायली ड्रोन से लगातार खतरा बना हुआ है और नागरिकों को सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है.
हिज्बुल्लाह का असर और पलायन
सफरान हिज्बुल्लाह का एक प्रमुख गढ़ माना जाता है. इजरायली हमलों के बाद यहां रहने वाली ज्यादातर शिया बहुल आबादी धीरे-धीरे पलायन कर रही है. साथ ही नागरिकों को हिज्बुल्लाह की सभाओं में शामिल न होने की भी हिदायत दी है, क्योंकि इजरायली सेना लगातार उन्हें निशाना बना रही है.
वहीं, आजतक के क्रू को शहर के हालातों की नाजुकता का अंदाजा उस वक्त हुआ, जब हिज्बुल्लाह के सदस्यों ने टीम से संपर्क किया. उन्होंने टीम से वॉर जोन में रिपोर्टिंग न करने का अनुरोध किया,क्योंकि वॉर जोन में एयरस्ट्राइक का खतरा ज्यादा है.
सड़कों पर लगे हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के फोटो
वहीं, सफरान के कॉमर्शियल इलाके में एक्टिविटी पर भी रोक लगा दी गई है. कभी जिस इलाके में चहल-पहल हुआ करती थी. पर आज वहां दुकानों पर ताले लटके हैं और सड़कों पर सन्नाटा फैला हुआ है. इलाके में रहने वाले कई निवासी खतरे को देखते हुए अपने घरों को छोड़कर उत्तर की ओर पलायन कर रहे हैं. इसके इतर शहर में युद्ध में मारे गए सड़कों पर हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के पोस्टर लगे हुए हैं सफरान की कहानी उस विकट परिस्थिति का अनिश्चितता का प्रमाण है जो इस सीमा इलाके को जड़के हुए है.