scorecardresearch
 

बच्‍चा सोने नहीं देता था तो लगा दी OLX पर बोली

इंटरनेट पर मोबाइल, घर, कार और कपड़े बिकना आम बात है, लेकिन एक बच्‍चे की बिक्री के विज्ञापन ने सबको सकते में डाल दिया है. ये चौका देने वाला मामला ब्राजील में सामने आया है, जहां मां-बाप ने अपने छोट से बच्‍चे को 1000 अमेरिकी डॉलर पर बेचने के लिए वेबसाइट पर विज्ञापन दिया है. मां-बाप का कहना है कि बच्‍चा उन्‍हें सोने नहीं देता है.

Advertisement
X
OLX पर बच्‍चे की बिक्री का विज्ञापन
OLX पर बच्‍चे की बिक्री का विज्ञापन

इंटरनेट पर मोबाइल, घर, कार और कपड़े बिकना आम बात है, लेकिन एक बच्‍चे की बिक्री के विज्ञापन ने सबको सकते में डाल दिया है. ये चौका देने वाला मामला ब्राजील में सामने आया है, जहां मां-बाप ने अपने छोट से बच्‍चे को 1000 अमेरिकी डॉलर पर बेचने के लिए वेबसाइट पर विज्ञापन दिया है. मां-बाप का कहना है कि बच्‍चा उन्‍हें सोने नहीं देता है.

ब्राजील पुलिस ने इस विज्ञापन की जांच शुरू कर दी है. यह विज्ञापन क्‍लासिफाइड वेबसाइट OLX पर मंगलवार को पोस्‍ट किया गया है. विज्ञापन में दिख रहा कुछ बच्‍चा कुछ महीनों का है और उसने नीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं. बच्‍चे की फोटो के नीचे लिखा गया है, 'ये बहुत रोता है जिस वजह से हम सो नहीं पाते हैं और हमें जिंदा रहने के लिए काम करना पड़ता है.'

विज्ञापन पोस्‍ट करने वाले यह नहीं बताया है कि वो औरत है या पुरुष. हालांकि उसमें पता और एक फोन नंबर दिया गया है. विज्ञापन वेबसाइट पर 12 घंटे तक एक्टिव रहा, लेकिन बाद में OLX ने विज्ञापन की शर्तों का उल्‍लंघन करने के आरोप में उसे हटा दिया.

पुलिस का कहना है कि विज्ञापन किसने पोस्‍ट किया, इसकी जांच की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि OLX में मौजूद रिकॉर्ड के मुताबिक अभी तक बच्‍चे की बिक्री नहीं हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया, 'जिसने विज्ञापन पोस्‍ट किया है हम उसे ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन दिया गया पता गलत है. साथ ही उसमें जो फोन नंबर है, उसका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है.'

गौरतलब है कि OLX 107 देशों में मौजूद एक ऐसी वेबसाइट है जहां, यूजर मुफ्त में विज्ञापन पोस्‍ट कर खरीद-बिक्री कर सकते हैं.'

Advertisement
Advertisement