scorecardresearch
 

टेस्ला ने क्यों वापस बुलाई 2 लाख कारें? पढ़ें- 26 जनवरी की देश-दुनिया की 15 बड़ी खबरें

26 जनवरी को अमेरिका, भारत समेत दुनिया में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
तकनीकी खराबी के चलते टेस्ला की गाड़ियों को वापस बुलाया गया है.
तकनीकी खराबी के चलते टेस्ला की गाड़ियों को वापस बुलाया गया है.

अमेरिका में नाइट्रोजन गैस के जरिए हत्या के दोषी को मौत की सजा दे दी गई है. पाकिस्तान में अहमदिया मुसलमानों पर अत्याचार की खबरें सामने आईं हैं. वहीं, भारत में रामलला के दर्शन का समय जारी हो गया है. 26 जनवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर... 

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. हत्या के दोषी को नाइट्रोजन गैस से दी मौत की सजा

अमेरिका के रहने वाले कत्ल के मुजरिम केनेथ इयूजीन स्मिथ को अलबामा में गुरुवार की शाम नाइट्रोजन गैस के जरिए सजा-ए-मौत दे दी गई. भारतीय समय के हिसाब से उसकी मौत शुक्रवार की सुबह हुई. इसके बाद नाइट्रोजन गैस मास्क से किसी को से मारने वाला दुनिया का पहला और इकलौता देश अमेरिका बन गया.

2. डोनाल्ड ट्रंप के मानहानि केस में आखिरी बहस आज 

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मानहानि से जुड़े मामले में न्यूयॉर्क की अदालत में आज आखिरी बहस होगी. 2019 में पूर्व कॉलमिस्ट ई. जीन करोल ने ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. और मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

3. एक और बर्फीले तूफान का खतरा, साउथ और ईस्ट पर असर

Advertisement

अमेरिका में एक और बर्फीले तूफान का खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिणी और पूर्वी राज्यों में इसका सबसे ज्यादा असर पड़ने की संभावना है. बर्फीले तूफान की वजह से भारी बारिश और बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है. 

4. ट्रंप के पूर्व सलाहकार को 4 महीने की जेल

अमेरिका में दो साल पहले 6 जनवरी को कैपिटल हिल में हुई हिंसा की जांच में सहयोग नहीं करने पर डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व सलाहकार पीटर नवैरो को 4 महीने जेल की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही कोर्ट ने उनपर 9,500 डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.

5. टेस्ला ने 2 लाख से ज्यादा कार वापस मंगाई

टेस्ला ने दो लाख से ज्यादा कार को वापस बुलाया है. बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों में रिवर्स के दौरान बैक कैमरा काम नहीं कर रहा था. ये दिक्कत Y, S और X मॉडल में आ रही है. ये सभी गाड़ियां सेल्फ-ड्राइविंग हैं.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. आईसीजे ने इजरायल को गाजा में नरसंहार रोकने को कहा

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध के दौरान अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (ICJ) ने एक महत्वपूर्ण आदेश दिया है. कोर्ट ने इजरायल से कहा है कि वह गाजापट्टी में अपने हमले में हुई मौतों और नुकसान का पूरा हवाला दें और किसी भी तरह की गंभीर चोट या नुकसान को रोकें.

Advertisement

2. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू के बदले सुर, भारत को दी बधाई

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के सुर बदल गए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में भारत के लिए शांति, प्रगति और समृद्धि की कामना करते हुए मालदीव के लोगों और सरकार की ओर से भारत के लोगों और सरकार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मालदीव और भारत की दोस्ती सदियों पुरानी है.

3. अहमदिया मुसलमानों का दावा, पाक सरकार ने नष्ट कीं कब्रें

जमात-ए-अहमदिया पाकिस्तान के मुताबिक, धार्मिक कट्टरपंथियों के दबाव में पुलिस ने अहमदिया समुदाय से जुड़े दो अलग-अलग कब्रगाह में कुल 80 कब्रों को नेस्तानाबूद कर दिया. संगठन का कहना है कि ये घटना लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के दस्का की है. 

4. अमेरिका में भारतीय छात्र की मौत, पैरेंट्स ने उठाए सवाल

अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय छात्र अकुल धवन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अकुल इलिनोइस यूनिवर्सिटी के छात्र थे. उनके माता-पिता कैलिफोर्निया में रहते हैं और उन्होंने अकुल की मौत पर सवाल उठाए हैं.

5. फ्रांस में सड़कों पर उतरे किसान, की ये मांग

फ्रांस में किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. खाद्य कीमतों और अत्यधिक वीआईपी कल्चर से किसान नाराज हैं और चाहते हैं कि सरकार खाने-पीने की कीमतें ठीक करे ताकि किसानों को नुकसान ना उठाना पड़े. नाराजगी पर फ्रांस के प्रधानमंत्री भी किसानों को संबोधित करने वाले हैं.

Advertisement

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. बिहार में सियासी भूचाल, लालू-नीतीश में बातचीत बंद

बिहार में एक बार फिर सियासी खेल जारी है. राजनीतिक गलियारों में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन के टूटने की चर्चाएं तेज हैं. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार में एनडीए के साथ गठबंधन करके मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार और लालू-तेजस्वी के बीच बातचीत बंद हो गई है. इस सबके बीच आरजेडी और लेफ्ट ने नीतीश कुमार से इस कंफ्यूजन को दूर करने को कहा है.

2. अयोध्या में रामलला के दर्शन का समय जारी

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी शरद शर्मा के अनुसार, श्रीराम लला की श्रृंगार आरती तड़के साढ़े चार बजे, मंगला आरती सुबह साढ़े छह बजे होगी. इसके बाद भक्त सात बजे से दर्शन कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि भगवान राम की भोग आरती दोपहर बारह बजे होगी. इसके बाद संध्या आरती शाम साढ़े सात बजे, भोग आरती आठ बजे और शयन आरती रात दस बजे होगी.

3. साबित हो गया है कि ज्ञानवापी मंदिर था, बोले आचार्य सत्येंद्र दास

काशी के ज्ञानवापी पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि अयोध्या के मंदिर-मस्जिद विवाद और काशी के ज्ञानवापी विवाद के बीच काफी कुछ सामान्य है. जिस तरह से ASI की सर्वे रिपोर्ट ने अयोध्या विवाद के मुकदमे में अहम रोल अदा किया. उसी तरह ज्ञानवापी मामले में भी होगा.

Advertisement

4. एनडीए में आ सकते हैं नीतीश, 28 को ले सकते हैं शपथ

बिहार में एक बार फिर बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. नीतीश कुमार एक बार फिर यूटर्न मारते दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार फिर आरजेडी को छोड़कर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. 28 जनवरी को उनके 9वीं बार शपथ लेने की बात कही जा रही है.

5. डेरेक ओ ब्रायन से अधीर रंजन चौधरी ने मांगी माफी

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन से अपने "विदेशी" वाले बयान पर माफी मांग ली है. चौधरी पर टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया था कि उन्हीं की वजह से सीट शेयरिंग पर बात नहीं बन पा रही है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन से किनारा कर चुकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement