अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में एक दुर्लभ बीमारी फैल रही है. यूरोप के कई देशों में किसानों का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. वहीं, भारत में गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया गया. 1 फरवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने लोगों से मांगी माफी
मेटा के सीईओ और फेसुबक के को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने लोगों से माफी मांगी है. बुधवार को ऑनलाइन चाइल्ड सेफ्टी की सुनवाई के दौरान ऑडियंस में कुछ लोगों ने पोस्टर दिखाए कि किस तरह से इंस्टाग्राम बच्चों के सुसाइड और शोषण को बढ़ावा दे रहा है. जकरबर्ग ने बोला, 'मैं उन सभी चीजों के लिए आपसे माफी मांगता हूं, जिनसे आपको गुजरना पड़ा है.'
2. इडाहो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा, 3 की मौत
इडाहो स्टेट में बोइस एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया. यहां अंडर कंस्ट्रक्शन इमारत ढह गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में 5 की हालत बहुत गंभीर है. प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
3. एफबीआई डायरेक्टर ने चीन को लेकर दी चेतावनी
एफबीआई डायरेक्टर क्रिस्टोफर रे ने चीन को लेकर बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि चीन के हैकर अमेरिका के अहम इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बना सकते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अगर चीन ने चाहा तो उसके हैकर ऐसा करने के लिए तैयार भी बैठे हैं.
4. वॉशिंगटन में फैली दुर्लभ बीमारी, चार लोग संक्रमित
राजधानी वॉशिंगटन में एक दुर्लभ बीमारी फैल रही है. एक महीने में चार लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि वॉशिंगटन में कैंडिडा ऑरिस नाम के फंगस से संक्रमण फैल रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसे लेकर चेताया है कि ये घातक भी हो सकता है.
5. ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, फेडरल रिजर्व का फैसला
अमेरिका के फेडरल रिजर्व ने लगातार चौथी तिमाही में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. फेड ने ब्याज दरों को 5.25 से 5.50 फीसदी पर स्थिर रखा है. अमेरिका में प्रमुख ब्याज दर इस समय 23 साल के सबसे उच्च स्तर पर है.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. यूरोप में सड़कों पर किसान, संसद को घेरने की कोशिश
यूरोप के कई देशों में किसान सड़कों पर उतर आए हैं. बेल्जियम में हजारों की संख्या में किसानों ने यूरोपीय संसद के बाहर प्रदर्शन किया. ये किसान बढ़े हुए टैक्स और ईंधन की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों का ये प्रदर्शन ऐसे समय में हो रहा है, जब ब्रसेल्स में एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है.
2. जर्मनी में अब हफ्ते में चार दिन ही करना होगा काम
जर्मनी में काम के दिनों को पांच से घटाकर चार दिन करने की बात चल रही है. जर्मनी 1 फरवरी से हफ्ते में चार दिन काम करने के फॉर्मूले को 6 महीने तक आजमाने जा रहा है. इससे जो नतीजे मिलेंगे, उसी के आधार पर सरकार आगे कोई फैसला लेगी.
3. अमेरिका में एक और भारतीय छात्र का शव मिला
अमेरिका में एक और भारतीय छात्र विवेक सैनी का शव मिला है. पुलिस ने छात्र का शव अमेरिका के सिनसिनाटी से बरामद किया है. अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. अमेरिका में बीते एक हफ्ते में भारतीय छात्र की मौत का यह तीसरा मामला है.
4. अमेरिकी सरकार ने बढ़ाई वीजा फीस
अमेरिका ने वीजा फीस बढ़ोतरी को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. अमेरिकी सरकार ने H-1B, L-1 और EB-5 जैसे नॉन इमिग्रेंट वीजा की फीस बढ़ा दी है. H-1B वीजा की आवेदन फीस 460 डॉलर से 780 डॉलर कर दी गई है. वहीं, H-1B वीजा का रजिस्ट्रेशन अगले साल दस डॉलर से बढ़कर 215 डॉलर हो जाएगा. L-1 वीजा फीस 460 डॉलर से बढ़कर 1,385 डॉलर कर दी गई है. EB-5 वीजा फीस 3,675 डॉलर से बढ़कर 11,160 डॉलर कर दी गई है.
5. चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से हटे बड़े साइंटिस्ट
चीन के सीक्रेट मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े एक प्रमुख रॉकेट साइंटिस्ट वांग जियाओजुन को सरकार ने हटा दिया है. उनपर भ्रष्टाचार का आरोप है. यह फैसला चीन की राष्ट्रीय राजनीतिक सलाहकार समिति ने लिया है. समिति ने कहा है कि मिसाइल प्रोजेक्ट चलता रहेगा. इससे पहले भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े रक्षामंत्री को भी हटाया गया था.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. 47 लाख करोड़ का अंतरिम बजट पेश, टैक्स को लेकर राहत नहीं
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को 47 लाख करोड़ रुपये का अंतरिम बजट पेश किया. मिनी बजट से देशवासियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीदें थीं. लेकिन, केंद्र सरकार ने अंतरिम बजट की परंपरा के मुताबिक ऐसी कोई बड़ी घोषणा नहीं की है. सरकार ने टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है.
2. ज्ञानवापी में पूजा रुकवाने हाईकोर्ट पहुंचा मुस्लिम पक्ष
ज्ञानवापी परिसर में स्थित व्यास तहखाने में पूजा की अनुमति मिल गई है, जिसके बाद बुधवार देर रात व्यास तहखाने में मूर्तियां रखकर उनकी पूजा शुरू कर दी गई. इधर, दूसरी ओर व्यास जी के तहखाने में पूजा के अधिकार के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है.
3. बजट में मालदीव को मिलने वाली फंडिंग में कटौती
भारत सरकार ने बजट में 2024-2025 के लिए मालदीव को दी जाने वाली आर्थिक सहयता में 22 फीसदी की कटौती करने का प्रस्ताव रखा है. भारत सरकार ने मालदीव के विकास कार्यों के लिए 600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. किसी भी सरकार द्वारा मालदीव को दी जाने वाली वित्तीय सहायता में भारत तीसरे स्थान पर है.
4. AMU को अल्पसंख्यक दर्जा देने की मांग पर SC में फैसला सुरक्षित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को अल्पसंख्यक दर्जा दिए जाने की याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कपिल सिब्बल के अंतिम रिजॉइंडर के साथ पूरी हो गई. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के सात जजों की संविधान पीठ ने सात दिन सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया है.
5. हेमंत सोरेन न्यायिक हिरासत में, रिमांड पर शुक्रवार को फैसला
झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन आज न्यायिक हिरासत में ही रहेंगे. ED ने उन्हें अदालत में पेश करते हुए 10 दिन की रिमांड मांगी थी. इसके अलावा ED की रिमांड पिटीशन पर सुनवाई करते हुए पीएमएलए की विशेष अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. रिमांड पिटीशन पर अदालत शुक्रवार फैसला सुनाएगी.