मुजफ्फरनगर जिले के कांवड़ मार्ग स्थित एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में एक होटलकर्मी रोटी पर थूक लगाकर तंदूर में सेकते हुए दिख रहा है. यह वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
यह घटना नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित लजीज नाम के होटल की है जो नोवल्टी चौक के पास स्थित है. वायरल वीडियो में शाहनवाज नाम का होटलकर्मी रोटी पर थूक लगाकर उसे तंदूर में सेकता नजर आ रहा है. यह वीडियो दो दिन पुराना बताया गया है.
थूक लगाकर तंदूर में सेकता युवक
पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए शाहनवाज पुत्र अब्दुल अजीज, निवासी दक्षिणी कृष्णापुरी, थाना खालापार को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 117, 126 और 35 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि सावन मास की शुरुआत से पहले कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. सभी ढाबा व होटल संचालकों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पिछली कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेम प्लेट को लेकर विवाद हुआ था. इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने स्पष्ट आदेश जारी किए हैं कि कांवड़ मार्ग की सभी दुकानों पर नेम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि श्रद्धालुओं को दुकान की पहचान हो सके.