गांव में आवारा जानवरों से अपनी फसल बचाने के लिए किसान खेत के चारों तरफ कटीले तारों की बाड़ लगाते हैं. लेकिन एक किसान ने कभी नहीं सोचा होगा कि उसके कटीले तारों में चोर भी फंस सकते हैं. लेकिन कानपुर बिठूर इलाके में कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां बरगढ़ गांव में चोरी के बाद भागते समय एक चोर कटीले तारों की बाड़ में उलझ गया. जिसके कारण उसे चोरी का सारा सामान वहीं पर फेंक कर फरार होना पड़ा.
दरअसल, जब चोर चोरी कर भाग रहा था तो पूर्व प्रधान बालेंद्र सिंह की नजर उसपर पड़ गई थी. प्रधान ने भागते समय चोर पर लाइसेंसी राइफल तान दिया. उसके नहीं रुकने पर हवाई फायर भी कर दिया. डर के मारे भागते वक्त चोर खेत में लगे तारों में उलझ गया. उसे नहीं पता था खेत में तार लगी हुई है. ऐसे पकड़े जाने के डर से चोर ने चोरी का माल वहीं फेंक दिया.
जानिए पूरा मामला
बता दें कि चोर जिस घर में चोरी करने के लिए घुसा था वह पूर्व प्रधान बालेंद्र सिंह का घर था. बालेंद्र ने जैसे ही चोर को भागते देखा तो उसपर अपनी राइफल तान दी और रुकने के लिए कहा. लेकिन चोर भागते जा रहा था. इसपर बालेंद्र ने हवाई फायर कर दिया. गोली की आवाज सुनते ही चोर की रफ्तार और तेज हो गई. लेकिन खेत की तरफ जाने पर वो तारों में उलझ गया और गिर पड़ा.
पीछे से गांववालों को आता देख चोर जेवरों से भरा बैग वहीं छोड़कर फरार हो गया. जब लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें बैग के अंदर चोरी का सारा सामान मिला. जिसमें लाखों के जेवर, एक हार, मंगलसूत्र, टॉप्स, पायल और सोने की चेन आदि थी. इसके बाद लोगों ने बिठूर पुलिस को सूचना दी.
सूचना पाकर थाना इंचार्ज अनूप कुमार सिंह रात में ही मौके पर पहुंचे और बरामद सामान को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद आसपास इलाके में दबिश दी गई लेकिन चोर नहीं मिला. मामले में बिठूर के एसीपी विकास पांडे का कहना है कि मंगलवार की रात में कुछ चोर गांव में दाखिल हुए थे. वो प्रधान पूर्व प्रधान के घर में चोरी-छिपे घुसने कोशिश कर रहे थे. उसी समय पूर्व प्रधान ने छत से आवाज दी तो चोर भाग खड़े हुए. भागते समय खेतों में लगे तार में फंसकर गिर पड़े और चोरी का सामान छोड़कर फरार हो गए.