scorecardresearch
 

बॉक्स फॉर्मेट में निकलेंगे जुलूस, थ्री लेयर होगी सिक्योरिटी... संभल DM ने बताया होली पर क्या तैयारी?

संभल में होली को लेकर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा, होली, रमजान सब एक साथ आए हैं. 29 सेक्टर और 6 जोन बनाए गए हैं. थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है ताकि कोई अशांति ना हो. डीएम ने आगे कहा, होली के जूलुस बॉक्स फॉर्मेट के तहत निकाले जाएंगे.

Advertisement
X
संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया. (फाइल फोटो)
संभल डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया. (फाइल फोटो)

यूपी के संभल में होली-जुमे पर सीओ अनुज चौधरी के बयान पर उबाल है. इस बीच, वहां के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने होली जुलूस पर प्रशासन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने होली पर थ्री लेयर में सुरक्षा दिए जाने की बात कही है.

संभल में होली को लेकर जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा, होली, रमजान सब एक साथ आए हैं. 29 सेक्टर और 6 जोन बनाए गए हैं. थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है ताकि कोई अशांति ना हो. डीएम ने आगे कहा, होली के जूलुस बॉक्स फॉर्मेट के अंदर निकाले जाएंगे. मतलब जुलूस को पुलिस सुरक्षा देगी, ताकि कोई अशांति ना हो 

उन्होंने कहा, जो उपद्रवी हैं, वो सभी जेल में हैं. होली पर जीरो टॉलरेंस पॉलिसी लागू रहेगी. अशांति फैलाने की कोशिश पर एक्शन लेंगे. होली और रमजान अच्छे से मनेगा.

संभल डीएम ने बताया होली का प्लान...

संभल डीएम ने कहा, पूरे महीने में बहुत सारे त्योहार हैं. इसी के तहत सभी जगह सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. जिले में कुल 29 सेक्टर बनाए गए हैं. 9 जोन में पूरे इलाके को बांटा गया है. थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार का कोई व्यवधान उत्पन्न ना हो. होली पर जितने भी जुलूस निकलेंगे, उन्हें बॉक्स फॉर्मेट के अंदर सुरक्षा रहेगी. आगे, पीछे, दाएं और बाएं- सब ओर पुलिस रहेगी. ताकि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी बढ़ाए गए हैं. पूरे शहर में वॉयस रिकॉर्डिंग का भी जाल बिछाया जा रहा है. 

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, सेफ सिटी प्रोजेक्ट और ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत आम जनमानस को सुरक्षा दी जा सके. इसके साथ-साथ ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है. ताकि किसी भी समस्या का पहले से पता चल सके. जिन्होंने उस समय उपद्रव किया था, उनमें आधे से ज्यादा जेल में बंद हैं. अन्य जिले से बाहर हैं. वो यहां नहीं हैं. हमने पीस कमेटी की बैठक में साफ कहा है कि जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के साथ एक्शन लेंगे. चाहे किसी भी समुदाय का व्यक्ति, उसके खिलाफ एक्शन लेंगे. सौहार्द का संदेश देने वाले लोग ही आगे रहेंगे. 

जुमे की नमाज के समय को लेकर डीएम ने कहा, दोनों समुदायों के साथ बैठक हुई है. बैठक में आपसी सहमति दी गई कि होली जुलूस को देखते हुए नमाज थोड़ी देर से करेंगे. अच्छी बात यह है कि सब लोगों ने कहा है कि होली और रमजान दोनों मिल-जुलकर मनाएंगे.

संभल के सीओ ने क्या कहा था...

इससे पहले संभल के सीओ अनुज चौधरी का बयान सामने आया था. पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की दोनों समुदायों की बैठक के बाद सीओ चौधरी ने असामाजिक तत्वों को दो टूक संदेश दिया था. उन्होंने कहा था, जो लोग बैठक में नहीं आए हैं, उनको बता दिया जाए कि साल में 52 बार जुमे आते हैं लेकिन इस बार का जुमा रंग के दिन आया है तो यह बहुत छोटी सी बात है. जिसको होली खेलनी हो और जिसके अंदर होली खेलने की कैपेसिटी हो, वही इंसान घर से बाहर निकले.  वरना घर के अंदर रहकर ही नमाज पढ़े. अब  प्रशासन किसी भी चीज को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है.

Advertisement

सीओ ने दोहराते हुए कहा कि मेरा बिल्कुल सीधा संदेश है. जिसको रंग से परहेज हो, वो व्यक्ति घर से बाहर ना निकले और जिसमें रंग को झेलने की कैपेसिटी हो, वही व्यक्ति घर से बाहर निकले. यह बात बिल्कुल ध्यान रखना कि किसी भी हाल में शांति व्यवस्था नहीं बिगड़ने देंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement