scorecardresearch
 

ट्रेडिंग में कंगाल, कर्ज ₹20 लाख पार... गाजियाबाद के MBA डिग्रीधारी 'हत्यारे' अंकित की कहानी; YouTube से सीखा था मर्डर-लूट का प्लान

गाजियाबाद में ज्वेलर की हत्या का आरोपी अंकित गुप्ता MBA डिग्रीधारी है. आर्थिक तंगी के चलते उसने लूट की योजना बनाई, जिसके लिए उसने YouTube वीडियो देखे. उसका परिवार ऑनलाइन ट्रेडिंग में 40 लाख गंवा चुका है, और अंकित पर अकेले 20 लाख का कर्ज है. वह फिलहाल मानसिक तनाव में था.

Advertisement
X
गाजियाबाद ज्वेलर हत्याकांड में पकड़ा गया अंकित गुप्ता (Photo- ITG)
गाजियाबाद ज्वेलर हत्याकांड में पकड़ा गया अंकित गुप्ता (Photo- ITG)

यूपी के गाजियाबाद में गुरुवार सुबह दुकान में घुसकर एक ज्वेलर की निर्मम हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम देने वाला अंकित गुप्ता मौके पर ही पकड़ा गया. उसके बारे में अब जो जानकारी सामने आई है वो चैंकाने वाली है. हत्यारोपी काफी पढ़ा-लिखा है. उसके पास बीकॉम व एमबीए की डिग्री है. ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे हारने और आर्थिक तंगी के चलते उसने लूट की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने यूट्यब पर कई सारे वीडियोज देखे थे. 

'कातिल' के बारे में जानिए 

पुलिस जांच में पता चला है कि 'कातिल' का परिवार पिछले छह वर्षों में क्रिप्टोकरेंसी और फॉरेक्स ट्रेडिंग में लगभग 40 लाख रुपये गंवा चुका है. आर्थिक संकट के चलते परिवार को संतपुरा और सुचेतापुरी में स्थित दो मकान बेचने पड़े. वर्तमान में परिवार मोदीनगर स्थित कॉलोनी में किराए पर रह रहा था.

पढ़ा-लिखा है अंकित गुप्ता 

हत्यारोपी अंकित गुप्ता बीकॉम व एमबीए डिग्रीधारी है. वह फिलहाल रोजी-रोटी के लिए एक ऑनलाइन परिवहन कंपनी में बाइक चलाता था. उसके ऊपर अकेले करीब 20 लाख रुपये का कर्ज है. इसी के दबाव में अंकित मानसिक तनाव से गुजर रहा था.

यूट्यूब पर व्यूज भी कम आ रहे थे 

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का 'डिजायर टेलीफिल्म' नाम से एक यू-ट्यूब चैनल भी है, जिसके छह हजार से अधिक सब्सक्राइबर हैं. कुछ वीडियो पर लाखों व्यू मिले थे, लेकिन पिछले दिनों व्यूज कम होने से भी वह परेशान और तनाव में था. 

Advertisement

पुलिस को आरोपी की मोबाइल कॉल डिटेल्स में किसी भी परिचित या मित्र से अधिक बातचीत नहीं मिली, जिससे संकेत मिलता है कि वह लंबे समय से अलग-थलग रहकर ऑनलाइन दुनिया में उलझा हुआ था.

ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार, बेटा भिड़ा

आपको बता दें कि बीते दिन मोदीनगर में गोविंदपुरी मेन मार्केट में गिरधारीलाल एंड संस ज्वेलर्स के संचालक गिरधारी लाल वर्मा (75) की उनकी ही दुकान में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई. यह दिल दहला देने वाली वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है.

गिरधारीलाल दुकान खोलकर गल्ले के पास बैठे थे, तभी आरोपी अंकित नकाब पहनकर आया और मिर्च पाउडर फेंक कर चाकू से उन पर हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर लोग दुकान की और दौड़ पड़े. 

बेटे ने दिलेरी से पकड़ा हत्यारा

इस बीच गिरधारी का बेटा रूपेंद्र उर्फ़ उपेंद्र भागकर आया और उसने हत्यारे अंकित को पकड़ लिया. दोनों के बीच जबरदस्त झड़प हुई. लेकिन रूपेंद्र ने उसे पकड़कर रखा. छीना-झपटी में दोनों दुकान से बाहर आ गए. बाहर आते ही आसपास खड़े लोगों ने भी आरोपी को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस वारदात के बाद पूरे गोविंदपुरी मार्केट में दहशत और आक्रोश का माहौल है. पुलिस मामले की हर एंगल से और बारीकी से जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement