scorecardresearch
 

UP: पति और 14 महीने की जुड़वां बच्चियों की मौत मामले में राजस्थान से महिला गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने पति और 14 महीने की जुड़वां बेटियों की मौत के मामले में राजस्थान के सांभर जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है. महिला 5 महीने पहले अपने पति के साथ फरार थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की भदोही पुलिस ने पति और 14 महीने की जुड़वां बेटियों की मौत के मामले में राजस्थान के सांभर जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला पिछले 5 महीने से अपने प्रेमी के साथ फरार थी. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी के मुताबिक भदोही पुलिस ने पति और 14 महीने की जुड़वां बेटियों की मौत के मामले में राजस्थान के सांभर जिले से एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि महिला अपने प्रेमी के साथ पांच महीने से फरार थी. पुलिस ने बताया कि उसे दो दिन पहले गिरफ्तार किया गया था.

यह भी पढ़ें: कैफे मालिक मर्डर केस में एक गैंग के 5 बदमाश गिरफ्तार, आइसक्रीम खाते समय मार दी थीं 5 गोलियां

औराई थाना क्षेत्र के बेजवा गांव में 24 नवंबर 2024 को ओम प्रकाश यादव (27) ने अपनी जुड़वां बेटियों प्रियांशी और आंशी को दूध में जहर देकर मार डाला और फिर दुपट्टे से पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली. ओम प्रकाश की पत्नी संगम यादव 19 नवंबर को दवा लेने के बहाने घर से निकली थी और अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद मृतका के पिता राजाराम यादव ने 25 नवंबर को संगम यादव, उसके पिता दयाराम और प्रेमी ओमप्रकाश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी और बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद से ही महिला की तलाश की जा रही थी. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement