scorecardresearch
 

गुटखे की पीक से मर्डर के आरोपी तक पहुंची पुलिस, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Crime News: पुलिस को शुरुआत में कोई सबूत नहीं मिल रहा था, लेकिन जांच के दौरान कार में गुटखे की पीक के निशान मिले. इसकी DNA जांच करवाई, जो संतोष कोरी से मेल खा गई. इसके आधार पर पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:AI)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो:AI)

MP News: छतरपुर में एक हत्या के मामले में जिला अदालत ने आरोपी संतोष कोरी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. यह हत्या ब्याज के पैसे और सोने के कंगन के लेनदेन को लेकर हुई थी. जांच के दौरान पुलिस को गुटखे की पीक से अहम सबूत मिला, जिसके आधार पर आरोपी को पकड़ा गया.

Advertisement

छतरपुर के कोतवाली थाना इलाके के टोरिया मोहल्ला निवासी संजू अनुरागी की हत्या सिविल लाइन थाना इलाके के गठेवरा अंडरब्रिज के पास संतोष कोरी ने की थी. संतोष ने अपने साथी मुकेश कोरी के साथ मिलकर संजू को कार में बिठाया और गठेवरा अंडरब्रिज पर ले जाकर बाइक के क्लच वायर से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. यह विवाद ब्याज के पैसे और सोने के कंगन के लेनदेन को लेकर था. संजू ने संतोष के सोने के कंगन रखकर बदले में 60 हजार रुपए दिए थे, लेकिन वह न तो पैसे लौटाना चाहता था और न ही कंगन वापस करना चाहता था. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ.

संतोष ने बातचीत के बहाने संजू को गठेवरा बुलाया और अपने साथी मुकेश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. शुरुआत में पुलिस को कोई सबूत नहीं मिल रहा था, लेकिन जांच के दौरान कार में गुटखे की पीक के निशान मिले. पुलिस ने इसका डीएनए परीक्षण करवाया, जो संतोष कोरी से मेल खा गया. इसके आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने संतोष को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

Advertisement

छतरपुर जिला अदालत के डीपीओ प्रवेश अहिरवार ने बताया कि एडिशनल सेशन जज हिमांशु शर्मा की अदालत ने संतोष कोरी को भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत आजीवन कारावास और 5000 रुपए के अर्थदंड की सजा सुनाई.

Live TV

Advertisement
Advertisement