UP News: अलीगढ़ जिले के क्वार्सी थाना क्षेत्र के बरहेती गांव में पानी की निकासी के लिए खुदाई चल रही थी. इस दौरान जमीन से सोने के सिक्के निकल आए. यह मामला तब सामने आया, जब कुछ मजदूर पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन डाल रहे थे. गड्ढे की खुदाई की गई तो अचानक मजदूरों को चमकते हुए पुराने सिक्के नजर आए, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
जैसे ही यह जानकारी गांव में फैली, आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और कुछ लोगों ने सिक्कों को अपने पास भी रख लिया. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सिक्के ऐतिहासिक लग रहे हैं और लंबे समय से जमीन में दबे हुए थे. खुदाई के दौरान कुल 11 सिक्के निकलने की जानकारी सामने आई है.
यहां देखें Video
घटना की सूचना मिलने के बाद क्वार्सी थाना प्रभारी (SHO) अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से 11 सोने के सिक्के बरामद किए, जिन्हें जब्त कर लिया. सिक्कों को सील कर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस का कहना है कि यह मामला पुरातात्विक हो सकता है. इसकी जांच प्रशासनिक और पुरातत्व विभाग की देखरेख में की जाएगी.
यह भी पढ़ें: केरल के कन्नूर में चोरी की बड़ी वारदात, कारोबारी के घर से उड़ाई 1 करोड़ की नकदी और 300 सोने के सिक्के
वहीं इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदाई के दौरान सिर्फ 11 सिक्के ही नहीं, बल्कि और भी वस्तुएं निकली हैं, जो कुछ लोगों ने अपने पास रख लीं. हालांकि, पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जो भी सिक्के या वस्तुएं उनके पास हैं, वे उन्हें प्रशासन को सौंप दें, ताकि इसकी उचित जांच की जा सके.
बरहेती गांव के रहने वाले लोग इस घटना को लेकर उत्साहित भी हैं और चिंतित भी. कुछ लोगों का मानना है कि गांव की जमीन के नीचे और भी ऐतिहासिक धरोहरें छिपी हो सकती हैं. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की निगरानी बढ़ा दी है और खुदाई कार्य को रोक दिया गया है. प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि ये सिक्के किस काल के हैं और उनका ऐतिहासिक महत्व क्या हो सकता है. फिलहाल गांव में इस घटना को लेकर चर्चाएं तेज है. सोने के सिक्कों को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है.