scorecardresearch
 

63 साल की महिला 55 साल के प्रेमी संग फरार, घर छोड़ने से पहले उठाया ऐसा कदम, जिससे बेटियां परेशान

अमरोहा से हैरान कर देने वाली और अनोखी लव स्टोरी सामने आई है. यहां 63 साल की महिला 55 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब ये बात बुजुर्ग महिला की तीनों बेटियों को पता चली तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद वो तहसील पहुंचीं और अधिकारियों से अपना दर्द बयां किया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

यूपी के अमरोहा से हैरान कर देने वाली लव स्टोरी सामने आई है. यहां 63 साल की महिला जमीन बेचकर अपने 55 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला के इस कदम से उसकी बेटियां बहुत परेशान हैं. जमीन को लेकर उन्होंने अधिकारियों से गुहार लगाई है. साथ ही इस पर अपना दावा किया है. फिलहाल, ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मामला हसनपुर तहसील क्षेत्र के खुशहालपुर गांव का है. यहां तेजराम सिंह अपनी 63 साल की पत्नी भगवतिया के साथ रहते थे. दोनों की तीन बेटियां हैं. उन्होंने तीनों बेटियों की शादी धूमधाम से की थी. 8 साल पहले बीमारी के चलते तेजराम की मौत हो गई. इसके बाद उनकी पैतृक जमीन पत्नी भगवतिया के नाम हो गई.

ये भी पढ़ें- अनोखी प्रेम कहानी: हत्या के दो दोषी जेल में मिले, प्यार हुआ, पैरोल लेकर शादी की और फिर जेल लौट आए
 

एक महीने पहले बुजुर्ग महिला ने छह बीघे जमीन गांव के ही युवक के हाथ बेच दी. इसके बाद महिला ने जो कदम उठाया, उससे उसकी बेटियां बहुत परेशान हैं. जमीन बेचने के बाद वो पड़ोस के ही गांव के 55 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब ये बात बुजुर्ग महिला की तीनों बेटियों को पता चली तो उनके होश उड़ गए.

Advertisement

तहसील मुख्यालय पहुंचीं बेटियां और लगाई ये गुहार

इसके बाद बेटियां तहसील मुख्यालय पहुंचीं और प्रशासन से जमीन का दाखिला खारिज न करने की गुहार लगाई. बुजुर्ग महिला की तीनों शादीशुदा बेटियों केला, माया, श्रीवती का कहना है कि यह जमीन पैतृक है. इसलिए मां का हक नहीं बनता कि वो बेच सके. जमीन हमारे नाम होनी चाहिए.

बीते साल पश्चिम बंगाल से भी एक दिलचस्प लव स्टोरी सामने आई थी. इसकी शुरुआत बर्धमान जिले के बर्धमान जिला सुधार केंद्र से शुरू होती है. दरअसल, सुधार केंद्र में बंद दो दोषियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने के लिए पैरोल ली और शादी करके वापस सुधार केंद्र आ गए.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement