
उत्तर प्रदेश के औरैया में 13 साल के एक लड़के का शव पेड़ से लटका मिला है. वह 6 जनवरी से लापता था. घरवालों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन अब उसकी लाश मिली है. बेटे का शव देख घर में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच-पड़ताल में जुट गई है. बताया जा रहा है कि लड़का मां की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर चला गया था.
पूरा मामला फफूंद थाना क्षेत्र का है. जहां चार दिन से लापता एक लड़के का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव एक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. खेत पर काम करने जा रहे किसान ने जब पेड़ पर शव लटका हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई में जुट गई.
वहीं, मृतक के परिवारीजनों ने लड़के की हत्या कर उसके शव को लटकाए जाने का लगाया आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मृतक का नाम आर्यन है. उसकी उम्र 13 वर्ष थी. वह 6 तारीख से घर से लापता था. उसका शव आज खेत के पास एक पेड़ में फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया गया.
मृतक के परिजनों ने क्या कहा?
मृतक के पिता पवन राठौर निवासी जोगियांन मोहल्ला ने बताया कि जिस दिन बेटा गायब हुआ था, पुलिस को सूचना दी थी. मगर प्रशासन ने किसी तरह की मदद नहीं की. नतीजन आज उसका शव मिला है. पुलिस हमारे बेटे को इंसाफ दिलाए. अपहरण के बाद उसकी हत्या की गई है.

जबकि, मृतक आर्यन के चाचा ने बताया कि 6 तारीख को शाम को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस-प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. मृतक के गले में लंबे-लंबे निशान हैं. गला घोट कर उसे मारा गया फिर पेड़ पर टांगा गया है.
घर से रूठ कर चला गया था
मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी अजीतमल राममोहन शर्मा ने बताया कि आर्यन पुत्र पवन कुमार 6 तारीख को घर से रूठ कर चला गया था. मां की डांट से वो खफा था. उसकी खोज के लिए हमने दो टीमें गठित की थीं. उसके घरवालों के साथ हम लोग निरंतर खोजबीन में जुटे हुए थे. आज पक्के तालाब के पास जंगल में शीशम के पेड़ पर साड़ी से बनी रस्सी से उसका शव लटका मिला है. मृत्यु का कारण जानने के लिए शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.