जानी मानी फूड डिलीवरी कंपनी Zomato का हालिया इनिशिएटिव काफी चर्चा में आ गया है. दरअसल, हाल ही में कंपनी के सीईओ दीपिंदर गोयल ने घोषणा की कि उनके हजारों डिलीवरी पार्टनर्स को एक नए कौशल के लिए प्रोफेश्नली ट्रेन किया गया है. साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि - हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी ये सेवा कभी न लेनी पड़े.
जोमैटो ने अपने 30 हजार डिलीवरी पार्टनर्स को सड़क पर किसी दुर्घटना के चलते मेडिकल इमरजेंसी में लोगों की प्राथमिक मदद के लिए प्रोफेश्नली ट्रेनिंग दी है.
13 जून को एक्स पर एक पोस्ट में, गोयल ने कहा, 'कल मुंबई में, हमने 4,300 डिलीवरी पार्टनर्स के साथ, एक ही स्थान पर सबसे बड़े प्राथमिक चिकित्सा ट्रेनिंग देकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. 30,000 से अधिक @zomato डिलीवरी पार्टनर अब सड़क किनारे आपात स्थिति के दौरान चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए प्रोफेश्नली ट्रेन्ड हैं. उन्होंने कहा, भारत के इन 'इमरजेंसी हीरोज' को सलाम और बहुत-बहुत धन्यवाद.
वहीं ज़ोमैटो ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- बैग पर ग्रीन प्लस साइन वाले हमारे इमरजेंसी हीरोज को सड़क पर पहचानें.
ज़ोमैटो ने इसके साथ एक तस्वीर में लिखा है- 'हमें उम्मीद है कि आपको इस जोमैटो सेवा का यूज कभी न करना पड़े.' साथ ही लिखा है- हमारे 30,000 डिलीवरी पार्टनर्स ने गंभीर सड़क आपात स्थिति के मामले में फर्स्ट एड और कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) देने के लिए प्रोफेश्नल ट्रेनिंग ली है.ज़ोमैटो की इस खास पहल पर लोग कंपनी की तारीफ करते नहीं थक रहे. कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने अन्य कंपनियों से भी ऐसी पहल करने को कहा.
बता दें कि जोमैटो आए दिन चर्चा में आता रहता है. कुछ समय पहले , अपनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए यूनिफार्म में कु्र्ती इंक्लूड करके भी कंपनी ने तारीफ बटोरी थी.