scorecardresearch
 

जानवरों की लाश से भरा हुआ है फ्रिज, श्रद्धांजलि देने के लिए महिला बनाती है ऐसी चीजें

एक महिला ने बताया कि उसका फ्रीजर मृत जानवरों के शवों से पूरी तरह से भरा हुआ है. महिला उन शवों के साथ कुछ ऐसा करती है कि वह उसे उन्हें दी गई श्रद्धांजलि बताती है.

Advertisement
X
फोटो- instagram@mixed_mamas_creation
फोटो- instagram@mixed_mamas_creation

किसी के फ्रिज  में इंसानों या किसी भी जीव की लाशों के भरे होने की बात डरा देती है. ऐसे में सीधे यही ख्याल आता है कि ऐसा करने वाला या तो कोई किलर है या कोई साइको. लेकिन हाल में एक महिला ने पूरे गर्व के साथ ऐसी बात स्वीकार की है. महिला ने बताया कि उसका फ्रीजर मृत जानवरों के शवों से पूरी तरह से भरा हुआ है.

उसने बताया कि वह उन शवों का उपयोग ऑनलाइन बेचने के लिए खास तरह का आर्ट बनाने के लिए कर रही है. न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड की 40 वर्षीय एमिली उलसियस ने एक बार एक रिसर्च सेंटर में काम किया था, जहां वह मृत प्राणियों के सैंपल्स का एनालिसिस करती थीं, जो अक्सर दान किए हुए होते थे.

हालांकि, अधिकतर जीवों के अवशेष फ्रीजर में पड़े रह जाते थे , जिससे शवों का ढेर लग जाता था. अब, अपनी पुरानी नौकरी में सीखे गए कुछ तरीकों का उपयोग करते हुए, एमिली शवों को बर्बाद होने से बचाने और उन्हें सम्मान देने के लिए ऐसे मृत जानवरों के अंगों को आर्ट में बदल रही है.

एमिली ने कहा- 'या तो मुझे जानवरों को शवों का उपयोग करने का कोई तरीका खोजना होगा या उन्हें फेंक दिया जाएगा. लेकिन मैं उन्हें बर्बाद नहीं होने दे सकती. यह मेरे लिए जानवर को श्रद्धांजलि देने का एक तरीका है. अब सड़ने के बजाय, वे हमेशा सुंदर और संजोए रहेंगे.'

Advertisement

उनके नए बिजनेस में सांपों और अन्य जीवों को कांच के जार और इत्र की बोतलों में भरना और हड्डियों से चाबियां और आभूषण बनाना शामिल है. उसने अब Etsy पर एक स्टोर खोला है और लोगों को अपना ये आर्ट बेच रही है.

एमिली नैतिक रूप से मिले, फॉर्मेलिन-फिक्स्ड वेट स्पेसीमेन प्रिजर्वेशन में माहिर हैं और सोशल मीडिया पर अपनी बिजनेस जर्नी शेयर करती हैं. उनके सबसे ज्यादा देखे गए वीडियो में से एक को 2.8 मिलियन बार देखा गया है. लोग अक्सर उनके बिजनेस को लेकर अपनी राय भी सोशल मीडिया पर रखते हैं. एक व्यक्ति ने मजाक में कहा, 'कल्पना कीजिए कि एक कांच की गेंद गिर जाए और उसमें से एक सांप निकल आए, मैं तो ऐसे आर्ट से तुरंत मर जाऊंगा.'एक अन्य ने लिखा- 'ये कला है या नशा.'

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement