scorecardresearch
 

पूरे दिन फ्लाइट उड़ती रही, रात में पता चला लैंडिंग गियर में फंसे थे दो लोग! सड़ गई थीं लाशें

फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया. मंगलवार को जेटब्लू एयरलाइंस के एक विमान की रूटीन जांच के दौरान लैंडिंग गियर के अंदर दो शव मिले. यह घटना जहां सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं इन शवों की मौजूदगी ने सभी को हैरत में डाल दिया है.

Advertisement
X
फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग गियर में मिले दो शव( फाइल फोटो)
फ्लोरिडा एयरपोर्ट पर लैंडिंग गियर में मिले दो शव( फाइल फोटो)

फ्लोरिडा के फोर्ट लॉडरडेल-हॉलीवुड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी को चौंका दिया. मंगलवार को जेटब्लू एयरलाइंस के एक विमान की रूटीन जांच के दौरान लैंडिंग गियर के अंदर दो शव मिले. यह घटना जहां सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही है, वहीं इन शवों की मौजूदगी ने सभी को हैरत में डाल दिया है.

घटना का खुलासा कैसे हुआ?
सोमवार रात करीब 11:26 बजे, एयरपोर्ट पर एक तकनीशियन ने लैंडिंग गियर के पास कुछ संदिग्ध देखा. पुलिस रेडियो पर जानकारी दी गई कि लैंडिंग गियर क्षेत्र में दो पुरुष हैं, जो हिल नहीं रहे. इस सूचना के साथ ही एयरपोर्ट पर हलचल मच गई.

दिनभर की रहस्यमयी उड़ान
यह विमान सोमवार सुबह 1 बजे जमैका के किंग्सटन से उड़ान भरकर न्यूयॉर्क के जॉन एफ. केनेडी (JFK) एयरपोर्ट पहुंचा. वहां से यह साल्ट लेक सिटी और न्यूयॉर्क होते हुए फ्लोरिडा आया. लेकिन सवाल यह है कि इन दो शख्स ने विमान में प्रवेश कैसे किया और इतनी लंबी यात्रा कैसे पूरी की?

जमने वाली ठंड में छिपी मौत की कहानी
शवों की हालत इतनी खराब थी कि उनकी पहचान करना फिलहाल असंभव है. अधिकारियों का मानना है कि ये लोग जमैका से लैंडिंग गियर में छिपे होंगे. ऐसा माना जा रहा है न्यूयॉर्क और साल्ट लेक सिटी की कड़ाके की ठंड, जो 30 डिग्री से भी नीचे थी, उनकी मौत का कारण बनी होगी.

Advertisement

 कई राज अनसुलझे
जेटब्लू एयरलाइंस ने इसे दिल दहला देने वाली घटना बताया है और कहा है कि वे पूरी जांच में सहयोग कर रहे हैं. ट्रांसपोर्टेशन सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेशन (TSA) इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.


अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि इन लोगों ने विमान तक पहुंचने के लिए सुरक्षा का उल्लंघन कैसे किया. क्या यह मामला मानव तस्करी का है या कुछ और बड़ा राज. छिपा हुआ है? दूसरी तरफ नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने साफ किया है कि इस घटना का विमान चालक दल या विमान संचालन से कोई लेना-देना नहीं है.

रहस्य गहराता जा रहा है
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, इस घटना की परतें और रहस्यमय होती जा रही हैं. यह देखना बाकी है कि इन शवों की पहचान कब और कैसे होगी और वे आखिरकार वहां पहुंचे कैसे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement