scorecardresearch
 

वर्कआउट की ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती थी मॉडल, जिम ने बाहर निकाला!

ये मॉडल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हे 50 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. यहां वो अपनी वर्कआउट की फोटोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बीच जिम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस जिम में वो पिछले 6 साल से वर्कआउट कर रही थीं. एक पोस्ट में मॉडल ने ने ऐसा दावा किया है.

Advertisement
X
मॉडल ने पोस्ट कर किया दावा (Image: shortyshirls/Instagram)
मॉडल ने पोस्ट कर किया दावा (Image: shortyshirls/Instagram)

एक फिटनेस मॉडल ने दावा किया कि उसे शॉर्ट ड्रेस पहनने के कारण जिम से बाहर कर दिया गया. मॉडल ने शॉर्ट ड्रेस में इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस फोटोज अपलोड की थीं. जिसके बाद उसके साथ भेदभावपूर्ण बर्ताव किया गया. 

मॉडल का नाम शर्ल्स लार्सन है और वो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हे 50 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. यहां लार्सन अपनी वर्कआउट की फोटोज शेयर करती रहती हैं. जिन्हें बड़ी संख्या में लाइक और कमेंट्स मिलते हैं. 

लेकिन हाल ही में एक जिम ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस जिम में वो पिछले 6 साल से वर्कआउट कर रही थीं. लार्सन का कहना है कि जिम ओनर ने इंस्टाग्राम पर उनकी शॉर्ट ड्रेस में वर्कआउट करते ग्लैमरस फोटोज देख ली थीं. जिसके बाद उन्हें जिम ना आने के लिए कह दिया गया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by shirls (@shortyshirls)

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फिटनेस मॉडल ने लिखा- मुझे अपने होमटाउन के एक जिम से निकाल दिया गया. मैं इस जिम की पिछले 6 साल से मेंबर थी. इंस्टाग्राम पर ग्लैमरस तस्वीरें लेने के कारण मुझे निकाला गया. इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वो पिंक कलर की ड्रेस पहने जिम में नजर आ रही हैं. उनके हाथों में डंबल है. 

Advertisement

मॉडल ने दूसरा जिम जॉइन कर लिया

इस घटना के बाद शर्ल्स लार्सन ने दूसरा जिम जॉइन कर लिया है. उन्होंने बताया कि मैं एक फ्री माइंडेड, उत्साही और फ्रेंडली लड़की हूं. ये मुझपर डिपेंड करता है कि मैं क्या पहनूं और क्या नहीं. मैं दूसरों का सम्मान करना जानती हूं.  

लार्सन ने अपनी कुछ फोटोज भी शेयर की और लोगों से पूछा कि इन कपड़ों में ऐसी क्या दिक्कत थी, जो मुझे जिम से बाहर कर दिया गया. लार्सन की पोस्ट पर सैकड़ों यूजर्स ने रिएक्ट किया. 

कुछ लोगों ने जिम मालिक की आलोचना की, वहीं कई यूजर्स ने लार्सन का पक्ष लिया. एक यूजर ने लिखा- सुंदर होने के कारण उसके साथ भेदभाव हुआ. एक अन्य यूजर ने कहा- जिम को फ्री में पब्लिसिटी मिल गई. 

 

Advertisement
Advertisement