बस, ट्रेन या फ्लाइट्स में अक्सर यात्रियों में किसी बात को लेकर हुआ झगड़ा, बवाल बन जाता है. ऐसे विवादों के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. ताजा वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जहां फ्लाइट के भीतर दो लोग आपस में भिड़ गए. मामला ईवीए एयर का है जब ताइवान से कैलीफोर्निया जा रही कुल 11.50 घंटे के सफर पर थी.
विवाद तब शुरू हुआ जब एक यात्री ने पड़ोसी यात्री के लगातार खांसने से हुई परेशानी के कारण अपनी सीट बदलनी चाही. ऐसा करते हुए, वह अनजाने में दूसरे यात्री की खाली पड़ी सीट पर पर बैठ गया. द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही वह अपनी सीट पर आया तो किसी और को वहां देखकर वह भड़क गया और दोनों में बहस शुरू हो गई. बहस इतनी बढ़ी की मामला मारपीट तक आ गया और दोनों में मुक्के चलने लगे.
एक्स पर साझा किए गए वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट को हंगामें को शांत करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसी अफरा-तफरी के बीच, एक फ्लाइट अटेंडेंट के सिर में गलती से चोट लग गई. झगड़ा बढ़ा तो यात्री चिल्लाने लगे और क्रू उन्हें छुड़ाने में जुट गया. आखिरकार फ्लाइट के डेस्टिनेशन पर उतरने के बाद संबंधित यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें कि फ्लाइट में लड़ाई झगड़े के अलावा नाच गाना और बहबाजी जैसी चीजें कई बार वायरल होती रही हैं. हजारों फीट ऊपर आसमान में विमान के अंदर ये सब हैरान कर देता है. एक दिन पहले भी हैरान करने वाला मामला सामने आया था. टिकटॉक पर वायरल हुआ ये वीडियो साउथवेस्ट एयरलाइन का था.
इसमें एक महिला फ्लाइट में बने ओवरहेड लगेज लॉकर में जाकर लेट गई है. लगेज लॉकर में वो ऐसे सो गई जैसे किसी ट्रेन की बर्थ हो. नीचे सीटों पर बैठे यात्री महिला की इस हरकत से हैरान थे. किसी एक ने महिला की इस अजीब हरकत का वीडियो बना लिया और @gmonique_123 आईडी से टिकटॉक पर शेयर कर दिया. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि ये महिला यात्री थी या फ्लाइट के क्रू की कोई सदस्य.