scorecardresearch
 

जब एक विदेशी ने इस अंदाज़ में खाए गोलगप्पे, तो वीडियो हो गया वायरल

एक भारतीय महिला ने अपने ब्रिटिश पति का गोलगप्पे खाते हुए एक प्यारा सा वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक ब्रिटिश शख्स का गोलगप्पे खाने का अंदाज़ सबको खूब भा रहा है.वीडियो को इंस्टाग्राम पेज ‘that_britishindian_couple’ पर शेयर किया गया है, जिसे स्निग्धा और उनके पति बेंजामिन चलाते हैं. बता दें, स्निग्धा भारतीय हैं और उनके पति बेंजामिन ब्रिटेन के नागरिक हैं.

Advertisement
X
गोलगप्पे खाकर वायरल हुआ ब्रिटिश पति (Photos: Snigdha and Benjamin/Instagram)
गोलगप्पे खाकर वायरल हुआ ब्रिटिश पति (Photos: Snigdha and Benjamin/Instagram)

एक भारतीय महिला ने अपने ब्रिटिश पति का गोलगप्पे खाते हुए एक प्यारा सा वीडियो बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एक ब्रिटिश शख्स का गोलगप्पे खाने का अंदाज़ सबको खूब भा रहा है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पेज ‘that_britishindian_couple’ पर शेयर किया गया है, जिसे स्निग्धा और उनके पति बेंजामिन चलाते हैं. बता दें, स्निग्धा भारतीय हैं और उनके पति बेंजामिन ब्रिटेन के नागरिक हैं.

यह भी पढ़ें: Delhi Metro में बैठकर यात्री ने पी शराब और खाया अंडा? वायरल वीडियो का सच आया सामने


वीडियो में बेंजामिन पूरी तल्लीनता से आलू की स्टफिंग, तीखी चटनी, दही और मसाले डालकर गोलगप्पे तैयार करते नजर आ रहे हैं और फिर उन्हें खुशी-खुशी खा भी रहे हैं. वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है कि जब आपका ब्रिटिश पति सबको गोलगप्पे खाने का तरीका सिखाए.

देखें वायरल वीडियो

पीछे से स्निग्धा उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहती हैं कि गुड जॉब डार्लिंग! जिस पर बेंजामिन मुस्कुराते हुए जवाब देते हैं कि अब तुम देखोगी कि मैं ये पूरा बॉक्स कैसे खत्म करता हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1 मिनट पहले निकली ऑफिस से, कंपनी ने नौकरी से निकाला, जानिए कोर्ट ने क्या कहा

यह भी पढ़ें: फ्लाइट में अपनी जगह पर नहीं बैठ रहा था यात्री, एयर होस्टेस ने सीट से बांध दिया

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने नोटिस किया कि बेंजामिन गोलगप्पों को पानी में डुबाना भूल गए, लेकिन अधिकतर लोग उनके देसी अंदाज़ से बेहद खुश नजर आए.

एक यूज़र ने लिखा कि ये तो पूरी तरह देसी हो गया भाई!  वहीं दूसरे ने कमेंट किया कि अब बस पंजाबी सीख ले, फिर तो पूरा अपना लगेगा!.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement