वायरल कंटेंट के इस दौर में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब तेजी के साथ शेयर हो रहा है. वीडियो न्यूयॉर्क के फेमस टाइम्स स्क्वायर का है. जिसमें स्पाइडर-मैन के गेट-आप में, एक व्यक्ति को हरे कृष्णा हरे रामा पर बेहतरीन डांस करते हुए देखा जा सकता है. इंटरनेट पर वायरल इस पोस्ट का कैप्शन है- नवंबर 2023 में टाइम्स स्क्वायर, न्यूयॉर्क शहर में अटलांटा संकीर्तन भक्तों के साथ महा हरिनाम.'
इस क्लिप को देखें तो इसमें हलचल भरे न्यूयॉर्क शहर में संस्कृतियों और मनोरंजन के अनूठे मिश्रण को दिखाया गया है. वीडियो में साफ़ दिख रहा है कि, स्पाइडर-मैन पूरे उत्साह के साथ ढोल की थाप पर डांस कर रहा है, वीडियो में खास बात ये रही कि जैसे जैसे संकीर्तन करते लोगों की एनर्जी बढ़ती है राहगीर भी अपने को नहीं रोक पाते हैं और वो भी इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज करा डांस करते हैं.
हरे कृष्णा हरे रामा पर डांस के वक़्त जैसा माहौल टाइम्स स्क्वायर का तैयार हुआ ऐसा लग ही नहीं रहा था कि ये जगह किसी बड़े शहर का सेंटर पॉइंट है. वीडियो देखते हुए महसूस यही हुआ कि जैसे कहीं पर कोई उत्सव चल रहा है और उसमें शामिल हर व्यक्ति बेहद खुश है.
वायरल वीडियो में आकर्षण का केंद्र क्योंकि स्पाइडर-मैन है. इसलिए जब हम उसे डांस करते हुए देखते हैं तो ये न केवल हमें आनंददायक लगता है बल्कि कहीं न कहीं हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति पर भी गर्व होता है.
पूरे सोशल मीडिया पर इस क्लिप को यूजर्स द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है और इसपर रिएक्शंस की झड़ी लग गयी है. चूंकि 'स्पाइडर-मैन' बच्चों के साथ साथ युवाओं के बीच भी बहुत पॉपुलर है इसलिए जैसे ही वो उत्सव में शामिल हुआ और उसने डांस किया लोगों की ख़ुशी दोगुनी हो गयी.
स्पाइडर मैन के इस अंदाज को आप कैसे देखते हैं? इसपर आपकी राय क्या है जरूर बताइयेगा.