scorecardresearch
 
Advertisement

बच्चू भाई खाबड़

बच्चू भाई खाबड़

बच्चू भाई खाबड़

Politician

बच्चूभाई मगनभाई खाबड़ (Bachubhai Khabad) गुजरात के पंचायत और कृषि राज्य मंत्री हैं. वे 2002, 2012, 2017 और 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में देवगढ़बरिया से गुजरात विधानसभा के लिए चुने गए. उन्होंने 2014 में आनंदीबेन पटेल कैबिनेट में मत्स्य पालन, वन और पर्यावरण राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. खाबड़ गुजरात की कोली जाति से ताल्लुक रखते हैं. साल 2025 में बच्चू भाई खाबड़ के बेटे बलवंत खाबड़ को मनरेगा से संबंधित मामले में गिरफ्तार किया गया था. उसे मनरेगा कार्यों से जुड़े एक अन्य मामले में जमानत मिल गई. 

और पढ़ें
Advertisement
Advertisement