यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
अब दिल्ली-पुणे समेत इन शहरों में Flipkart Quick सर्विस शुरू, 90 मिनट में पहुंचेगा ऑर्डर
Flipkart Quick सर्विस को बेंगलुरू के अलावा अब भारत के 6 और शहरों में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे सबसे पहले बेंगलुरू में ही उपलब्ध कराया गया था. फ्लिपकार्ट की अब ये सेवा दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हैदराबाद और पुणे जैसे शहरों में भी उपलब्ध करा दी गई है.
90Hz डिस्प्ले के साथ Oppo का नया 5G फोन भारत में लॉन्च, कीमत 18 हजार से कम
Oppo A74 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये 20,000 रुपये के अंदर भारत में कंपनी का पहला 5G स्मार्टफोन है. इस नए स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और 90Hz डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी भी दी गई है.
Covid-19 वैक्सीन रजिस्ट्रेशन, 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग कर सकेंगे बुक
Covid-19 वैक्सीन अब 45 साल से कम उम्र के लोग भी लगवा सकेंगे. 1 मई से ये वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी. इससे पहले वैक्सीन लगवाने के लिए 45 साल का होना जरूरी था. अब सरकार की नए गाइडलाइन्स के अनुसार इसे 18 साल से अधिक उम्र वाले लोग भी लगवा सकेंगे.
Facebook ने किया Clubhouse जैसे फीचर Live Audio Rooms का ऐलान
Facebook कॉपी पेस्ट के लिए मशहूर है. अब कंपनी ने ऑडियो बेस्ड सोशल ऐप Clubhouse जैसा फीचर ऐलान कर दिया है. फेसबुक के इस ऑडियो बेस्ट फीचर का नाम Live Audio Rooms रखा गया है.
Moto G60 और Moto G40 Fusion भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च हो चुके हैं. ये स्मार्टफोन्स Flipkart के जरिए सेल के लिए उपलब्ध होंगे. दोनों स्मार्टफोन्स में काफी समानताएं भी हैं. दोनों ही स्मार्टफोन्स Qualcomm Snapdragon 732G प्रोसेसर और 6,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं. Moto G60 में 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. Moto G40 Fusion में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है.