scorecardresearch
 

Samsung का आज बड़ा इवेंट, लॉन्च होंगे Galaxy Z Fold 7 समेत कई नए प्रोडक्ट, यहां से देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान कंपनी कई न्यू प्रोडक्ट को अनवील करेगी. इस दौरान कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 को लॉन्च करेगी. इसके साथ ही न्यू Galaxy Watch 8 को भी लॉन्च किया जा सकता है. आज लॉन्च होने वाले हैंडसेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Advertisement
X
Samsung Galaxy Z Fold 7, Flip 7 and Watch 8
Samsung Galaxy Z Fold 7, Flip 7 and Watch 8

Samsung आज एक ग्लोबल इवेंट Galaxy Unpacked का आयोजन करने जा रहा है, जिसकी डेट का ऐलान वह पहले ही कर चुका है. यह इवेंट भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube समेत कंपनी के कई ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट और ऑफिशियल पोर्टल पर भी होगी. 

Samsung Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान कंपनी कई न्यू प्रोडक्ट को अनवील करेगी. इस दौरान कंपनी Samsung Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 को लॉन्च करेगी. इस दौरान Galaxy Watch को भी अनवील किया जा सकता है. आइए इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

अपकमिंग हैंडसेट में मिल सकती है स्लिम बॉडी 

Samsung  Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 को लेकर अब तक कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इस बार सबसे बड़ा फैक्टर स्लिम बॉडी थीम नजर आ सकती है. अपकमिंग Samsung Galaxy Z Fold 7 में 8.9 mm की थिकनेक मिल सकती है, जबकि अनफोल्ड होने के बाद 4.2mm की थिकनेस नजर आ सकती है. 

यह भी पढ़ें: Samsung Tri-Fold फोन हुआ स्पॉट, ओपन करने पर बन जाएगा टैबलेट, जानिए डिटेल्स

200MP कैमरे के साथ दस्तक 

Advertisement

Samsung Galaxy Z Fold 7 में 200MP का कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. ऐसा पहली बार होगा, जब सैमसंग अपने किसी फोल्ड हैंडसेट में 200MP का कैमरा सेटअप का इस्तेमाल करेगा. हालांकि इसको लेकर अभी तक कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है. 

मिलेगा बड़ा कवर डिस्प्ले 

Samsung Galaxy Z Fold 7 के अंदर पहली बार इतना बड़ा कवर डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने स्क्रीन साइज को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है. 

Samsung Galaxy Z Flip 7 में दिखेंगे अपग्रेड्स 

Clamshell-Style Foldable हैंडसेट Samsung Galaxy Z Flip 7 में भी कई अपग्रेड्स नजर आ सकते हैं. यहां भी आउटर स्क्रीन ज्यादा बड़ी नजर आ सकती है. अब सैमसंग कवर डिस्प्ले में ऑल स्क्रीन लुक का इस्तेमाल हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Z Flip 7 में  Exynos 2500 चिपसेट का यूज हो सकता है.  

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M35 हुआ सस्ता, इतने हजार रुपये कम हुई कीमत, क्या खरीदना चाहिए?

Samsung की न्यू वॉच हो सकती है लॉन्च 

Samsung आज अपने इवेंट के दौरान न्यू Galaxy Watches को भी लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज के दिन Galaxy Watch 8 लॉन्च हो सकती है. इसके साथ कंपनी Galaxy Watch 8  Classic को भी अनवील कर सकती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement