प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को परीक्षा पे चर्चा की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 जनवरी को 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के साथ बातचीत की. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग भी की गई. नई दिल्ली के भारत मंडपम में परीक्षा पे चर्चा के 7वें एडिशन पर 3 हजार स्टूडेंड्स शामिल हुए, जो आने वाले दिनों में बोर्ड एग्जाम देंगे. PM मोदी ने स्मार्टफोन को लेकर कुछ खास बातें कहीं और परीक्षा से पहले उन्हें फॉलो करने को भी कहा.
पीएम मोदी ने करीब 2 घंटे के दौरान, स्टूडेंट को ढेर सारी टिप्स दीं. इसमें स्ट्रेस दूर करने से लेकर मोबाइल तक पर, ढेर सारी बातें कहीं. उन्होंने मोबाइल को लेकर कहा कि घर को No Gadget Zone और सभी को पासवर्ड बताएं. साथ ही उन्होंने बताया कि स्मार्टफोन चलाने की लत कैसे दूर की जा सकती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के दौरान स्टूडेंड को स्मार्टफोन से जुड़े कुछ नियम बनाने और उनको फॉलो करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी चीज की अति कभी भी भला नहीं करती है. उन्होंने कहा कि मोबाइल पर भले ही कितनी भी पसंदीदा कंटेंट आती हों, लेकिन उसको यूज़ करने का समय तय करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ेंः Shark Tank India पहुंचा AI Kavach, अब नहीं होगा SCAM का डर, इतना मिला इंवेस्टमेंट
प्रधानमंत्री ने कहा कि वे मानते हैं कि मोबाइल इंफोर्मेशन का एक सोर्स है, लेकिन हमें उसका कितना इस्तेमाल करना चाहिए और कब-कब इस्तेमाल करना चाहिए. ये हमारे विवेक पर निर्भर करता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, घर में मोबाइल चलाने को लेकर कुछ नियम होने चाहिए. जैसे घर मे खाना खाते समय कोई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट यूज़ नहीं होगा, सभी लोगों को खाना खाते समय बातचीत करनी चाहिए.
प्रधानमंत्री ने परीक्षा पे चर्चा 2024 के दौरान कहा, घर के अंदर NO Gadget Zone बनाएं. वहां लोग बैठेंगे, बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि घर के सभी मेंबर्स को एक दूसरे को अनलॉक पासवर्ड पता होना चाहिए. इससे घर में ट्रांस्पेरेंसी बढ़ेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टेक्नोलॉजी से हम बच नहीं सकते हैं और टेक्नोलॉजी को हमें बोझ नहीं मानना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि इसका सही उपयोग करना सीखना बहुत ही जरूरी है.
ये भी पढ़ेंः Apple ला रहा Electric Vehicle, सामने आई लॉन्च डेट, कब तक आएगी सेल्फ ड्राइविंग कार?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि स्टूडेंट स्क्रीन टाइम चेक करने के लिए ऐप्स का सहारा ले सकते हैं. दरअसल, Google Plays Store पर कई ऐप्स मौजूद हैं, जो स्मार्टफोन यूज को ट्रैक करते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि क्लास रूम में भी मोबाइल के फायदों पर बातचीत होनी चाहिए.