फेसबुक, इंस्टाग्राम और WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta से एक बड़े अधिकारी ने अलग होने का फैसला कर लिया है. भारत में Meta के डायरेक्टर और हेड ऑफ पार्टनरशिप मनीष चोपड़ा ने इस्तीफा दे दिया है. मनीष पिछले साढ़े चार साल से मेटा से जुड़े हुए थे. इसके साथ ही ये पिछले एक साल में Meta India से चौथा बड़ा इस्तीफा है.
इससे पहले मेटा इंडिया के हेड अजीत मोहन और पब्लिक पॉलिसी हेड राजीव अग्रवाल ने कंपनी छोड़ी थी. दोनों ने पिछले साल नवंबर में कंपनी से अलग होने का फैसला किया था. वहीं WhatsApp India के हेड अभिजीत बोस ने भी पिछले साल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
मेटा से अलग होने के बाद अजीत मोहन और राजीव अग्रवाल ने क्रमशः Snap और Samsung जॉइन कर लिया था. वहीं बोस ने एक नए स्टार्टअप वेंचर पर काम करने की जानकारी दी थी. अजीत मोहन के इस्तीफे के बाद मनीष चोपड़ा ने दो महीने के लिए मेटा इंडिया के हेड की जिम्मेदारी भी निभाई थी.
हालांकि, दो महीनों के बाद ही संध्या देवनाथन को मेटा इंडिया का हेड बना दिया गया. चोपड़ा ने अपने इस्तीफे की जानकारी LinkedIn पर शेयर की है. उन्होंने बताया कि वह अगले कुछ हफ्तों तक ट्रांजिशन प्रॉसेस में पूरी मदद करेंगे. बता दें कि मेटा इंडिया को जॉइन करने से पहले मनीष चोपड़ा एक ऐप के CEO और को-फाउंडर थे.
Paytm ने साल 2017 में उनकी कंपनी का अधिग्रहण कर लिया था. इसके अलावा चोपड़ा ऑनलाइन कंपड़ों के ब्रांड Zovi के को-फाउंडर रह चुके हैं. उन्होंने 9 साल तक माइक्रोसॉफ्ट में काम किया है.
साल 2019 में उन्होंने Meta India को जॉइन किया था. चोपड़ा का इस्तीफा ऐसे वक्त पर हुआ है, जब कंपनी में छंटनी का दौर चल रहा है. कंपनी कॉस्ट कटिंग के लिए लगातार लोगों की छंटनी कर रही है. अब तक Meta से 21 हजार लोगों को निकाला जा चुका है.