Google अब Pixel स्मार्टफोन्स के बाद स्मार्ट वॉच लॉन्च करने तैयारी में है. आपको बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले पॉपुलर वेयरबल कंपनी Fitbit का अधिग्रहण किया था.
हालांकि गूगल की तरफ से स्मार्ट वॉच को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन टिप्स्टर जॉन प्रॉसर ने ट्वीट में Pixel Watch के बारे में बताया है. इसमें Google Wear OS दिया जाएगा.
टिप्स्टर जॉन प्रॉसर के मुताबिक इस साल कंपनी ने Google Pixel 5A को स्किप करने का फैसला किया है. यानी अब ये कैंसिल है और इस साल Pixel 5A लॉन्च नहीं किया जाएगा.
Bad news.
— Jon Prosser (@jon_prosser) April 9, 2021
“Barbet” (Pixel 5A) has been canceled. 😞
I’m told it’s due to the chip shortage, and as of this morning, it’s not moving forward.
Pixel 4A and 4A 5G will continue to be sold throughout 2021.
टिस्प्टर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि उन्हें बताया गया है कि चिप की कीम होने की वजह से कंपनी इसे नहीं लॉन्च कर रही है. Pixel 4A और Pixel 4A 5G की बिक्री अमेरिका में होती रहेगी.
pixel watch. fpt. 20 minutes. 👋 pic.twitter.com/YUqMFx0b5I
— Jon Prosser (@jon_prosser) April 9, 2021
Google I/O इवेंट का ऐलान हो चुका है. ये डेवेलपर इवेंट है और इस दौरान कंपनी Android 12 जारी करेगी. इस इवेंट में कई बार हार्डवेयर प्रोडक्ट्स भी लॉन्च होते हैं.
इस बार उम्मीद है कंपनी अपने इस डेवेलपर इवेंट में Pixel Watch लॉन्च करेगी. इसके साथ ही कंपनी Wear OS में भी इस बार बड़े बदलाव कर सकती है.
इस बार का Google I/O इवेंट वर्चुअल होगा यानी इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको रैजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन करना है. इस इवेंट की वेबसाइट लाइव हो चुकी है जहां से रैजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.