scorecardresearch
 

ElectionResults के बीच ठप हो गया ChatGPT, घंटे भर से यूजर्स कर रहे शिकायत

ChatGPT Down: क्या आप भी OpenAI का चैटबॉट यानी ChatGPT इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल, ये दिक्कत सिर्फ आपके साथ ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लोगों के साथ हो रही है. बहुत से लोग ChatGPT की सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. दुनियाभर में लोग इसकी शिकायत कर रहे हैं. सर्विस डाउन होने की वजह सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
नहीं काम कर रहा ChatGPT. (Courtesy: Unsplash)
नहीं काम कर रहा ChatGPT. (Courtesy: Unsplash)

OpenAI के ChatGPT को बहुत से यूजर्स एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत से लोग इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. हमने भी ChatGPT को एक्सेस करने की कोशिश की, लेकिन इस प्लेटफॉर्म पर सवालों का कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है. वेब वर्जन पर चैटबॉट लोड ही नहीं हो रहा है.

मोबाइल वर्जन पर आप अपने सवालों को चैटबॉक्स में टाइप करके सेंड तो कर सकते हैं, लेकिन आपको इस पर कोई जवाब नहीं मिलेगा. ये दिक्कत किस वजह से है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. यूजर्स पुरानी चैट्स को भी एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. 

इलेक्शन रिजल्ट्स के बीच बहुत से यूजर्स ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में इसकी सर्विसेस ठप होने से लोगों के काम पर भी इसका असर पड़ रहा है. ऐसे वक्त पर ChatGPT एक महत्वपूर्ण टूल साबित हो सकता था, लेकिन सर्विसेस ठप होने से लोग इसे यूज नहीं कर पा रहे हैं.

यूजर्स करने रहे शिकायत

DownDetector की मानें, तो AI चैटबॉट पर दिक्कत दोपहर 12 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू हुई है. ये बॉट पिछले एक घंटे से ज्यादा वक्त से ठप पड़ा है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 80 परसेंट से ज्यादा यूजर्स को ChatGPT एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Microsoft की ये सर्विस हुई डाउन, बंद पड़ गए Copilot, DuckDuckGo और ChatGPT Search

14 परसेंट यूजर्स इसके वेब वर्जन को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. वहीं 12 परसेंट को ऐप पर दिक्कत हो रही है. ये दिक्कत किस वजह से है इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है. ChatGPT की सर्विसेस विभिन्न प्लेटफॉर्म्स यानी वेब, Android और iOS सभी पर प्रभावित है. 

पहले भी डाउन हुईं थी सर्विसेस

कुछ दिनों पहले भी ChatGPT के साथ ऐसी ही दिक्कत हुई थी. उस वक्त भी ये सर्विस एक घंटे से ज्यादा वक्त के लिए ठप रही थी. मई महीने में ही ChatGPT की सर्विस दो बार डाउन हुई थी. यूजर्स जब भी ChatGPT एक्सेस करने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें एक एरर मैसेज दिख रहा था. 

यह भी पढ़ें: क्या है नया AI चैट बॉट हनूमान, जानें ChatGPT से कैसे अलग है ये App?

पिछले एक महीने में ChatGPT की सर्विस तीसरी बार प्रभावित हुई है. फिलहाल कंपनी ने इस आउटेज के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. उम्मीद है कि OpenAI जल्द ही दिक्कत को दूर करेगा, जिसके बाद ChatGPT को यूजर्स एक्सेस कर पाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement