शाओमी ने मंगलवार से अपने मोबाइल ओएस के नए और स्टेबल वर्जन MIUI 7 का
अपडेट शुरू कर दिया है. कंपनी का यह ओएस एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया
है जो Mi 3, Mi 4, Mi Pad, Mi Note, Redmi 1S 3G, Redmi Note 4G और Redmi 2
Prime के लिए उपलब्ध होगा.
कंपनी ने मुताबिक, दो महीने की सफल टेस्टिंग और ऑप्टिमाइजेशन के बाद शाओमी के योग्य डिवाइस के लिए MUI 7 का स्टेबल वर्जन का अपडेट दुनिया भर में जारी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: 5,000mAh तक की बैट्री वाले बेहतरीन बजट स्मार्टफोन 
कैसे करें अपडेट
शाओमी डिवाइस यूजर शाओमी की वेबसाइट से OTA फाइल MIUI V7.0.5.0KXDMICI (666MB) डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहें तो शाओमी के अपडेटर एप से भी नया अपडेट चेक कर सकते हैं.
कंपनी ने इसके लिए ROM पैकेज भी जारी किया है. डिवाइस का बैकअप लेकर Mi PC Suite के जरिए इसमें MUI 7 इंस्टॉल किया जा सकता है.
डेवलपर्स वर्जन यूज करने वाले को नहीं मिलेगा OTA अपग्रेड
अगर आप MIUI 7 का डेवलपर्स वर्जन यूज कर रहे हैं तो आपको OTA अपग्रेट नहीं मिलेगा. आपको इसके लिए फुल फ्लैश करके ROM पैकेज यूज करना होगा. शाओमी ने इसके लिए पूरे डिवाइस का बैकअप लेने का सुझाव दिया है क्योंकि ऐसा करते वक्त अक्सर डिवाइस का डेटा खत्म हो जाता है.
मिलेगी ज्यादा स्पीड और बैट्री लाइफ
शाओमी ने दावा किया है कि यह नया वर्जन पुराने वर्जन से 30 फीसदी तेज होगा और साथ ही इससे आपके बैट्री बैकअप में भी 10 फीसदी का इजाफा होगा.