scorecardresearch
 

माइक्रोमैक्स ने मीडियाटेक के साथ किया Canvas Fire 4G लॉन्च

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने दुनिया की मशहूर सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक के साथ मिलकर भारत में एक नया स्मार्टफोन Canvas Fire 4G लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Canvas Fire Launch
Canvas Fire Launch

स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स ने दुनिया की मशहूर सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक के साथ मिलकर भारत में एक नया स्मार्टफोन Canvas Fire 4G लॉन्च किया है. माइक्रोमैक्स भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जिसमें मीडियाटेक का Helio चिपसेट लगा होगा.

माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा के मुताबिक इस स्मार्टफोन की कीमत लगभग $100 (6,624 रुपये) रखी जाएगी. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 150Mbps की डाउनलोडिंग स्पीड स्पोर्ट करेगा.

फीचर्स

  • प्रोसेसर: 1GHz मीडियाटेक कोर्टेक्स A-53
  • रैम: 1GB
  • कैमरा: 5 मेगापिक्सल रियर,2 मेगापिक्सल फ्रंट
  • डिस्प्ले: 4.5 इंच डिस्प्ले
  • मेमोरी: 8 GB इंटरनल
  • कनेक्टिविटी: 4G LTE, FDD-LTE 1800MHz Band 3, और TDD-LTE 2300MHz Band 40
  • ओएस: एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप


Advertisement
Advertisement