फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद इस महीने फ्रेंच ओपन में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी. आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी.
आयोजकों ने क्लेकोर्ट के इस एकमात्र ग्रैंड स्लैम के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल सोमवार को जारी किए. यह टूर्नामेंट मई में खेला जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित होने के बाद अब 21 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा.
फ्रेंच टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा ,‘यह टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें दर्शक मौजूद होंगे.’
The FFT clarifies the conditions under which Roland-Garros 2020 can be held and gets ready to welcome tennis fans on 21st September : #RolandGarros pic.twitter.com/IFcbNFuzc0
— Roland-Garros (@rolandgarros) September 7, 2020
महासंघ स्टेडियम की क्षमता के 50 से 60 प्रतिशत यानी प्रतिदिन करीब 20,000 प्रशंसकों को अगवानी करना चाहता है. रोलां गैरो को तीन जोन में बांटा जाएगा और दर्शक भी उस हिसाब से विभाजित रहेंगे.
आयोजकों ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराई जाएगी और निगेटिव पाए जाने पर ही वे खेल सकेंगे. उनकी 72 घंटे के भीतर दोबारा जांच होगी और हर पांच दिन में जांच होगी.
फ्रांस में कोरोना वायरस से 30,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और शुक्रवार को संक्रमण के 8,000 मामले दर्ज हुए थे.