scorecardresearch
 

फ्रेंच ओपन: COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच दर्शकों को आने की इजाजत

फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद इस महीने फ्रेंच ओपन में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी. आयोजकों ने क्लेकोर्ट के इस एकमात्र ग्रैंड स्लैम के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल सोमवार को जारी किए.

Advertisement
X
French Open allowing spectators. (@rolandgarros)
French Open allowing spectators. (@rolandgarros)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रेंच ओपन: स्वास्थ्य प्रोटोकॉल सोमवार को जारी किए
  • टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट जिसमें दर्शक होंगे
  • प्रतिदिन करीब 20,000 प्रशंसकों को प्रवेश की अनुमति होगी

फ्रांस में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद इस महीने फ्रेंच ओपन में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति रहेगी. आयोजकों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

आयोजकों ने क्लेकोर्ट के इस एकमात्र ग्रैंड स्लैम के स्वास्थ्य प्रोटोकॉल सोमवार को जारी किए. यह टूर्नामेंट मई में खेला जाता है, लेकिन कोरोना महामारी के कारण स्थगित होने के बाद अब 21 सितंबर से 11 अक्टूबर तक खेला जाएगा.

फ्रेंच टेनिस महासंघ के अध्यक्ष बर्नार्ड जियूडिसेल्ली ने कहा ,‘यह टेनिस की बहाली के बाद पहला टूर्नामेंट होगा जिसमें दर्शक मौजूद होंगे.’

महासंघ स्टेडियम की क्षमता के 50 से 60 प्रतिशत यानी प्रतिदिन करीब 20,000 प्रशंसकों को अगवानी करना चाहता है. रोलां गैरो को तीन जोन में बांटा जाएगा और दर्शक भी उस हिसाब से विभाजित रहेंगे.

आयोजकों ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की कोरोना जांच कराई जाएगी और निगेटिव पाए जाने पर ही वे खेल सकेंगे. उनकी 72 घंटे के भीतर दोबारा जांच होगी और हर पांच दिन में जांच होगी.

Advertisement

फ्रांस में कोरोना वायरस से 30,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और शुक्रवार को संक्रमण के 8,000 मामले दर्ज हुए थे.

Advertisement
Advertisement