scorecardresearch
 

Wimbledon: जोकोविच फाइनल में, बेरेटिनी से होगा खिताबी मुकाबला

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव सीधे सेटों में 7-6 7-5 7-5 से मात दी.

Advertisement
X
Novak Djokovic (Getty)
Novak Djokovic (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जोकोविच ने कनाडा के शापोवालोव को सीधे सेटों में मात दी
  • जोकोविच 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब से महज एक कदम दूर हैं

सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में 7-6 7-5 7-5 से मात दी. जोकोविच अब रविवार को फाइनल में इटली के मैटियो बेरेटिनी से भिड़ेंगे.

अब तक पांच विम्बलडन खिताब जीत चुके 34 साल के जोकोविच 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब से महज एक कदम दूर हैं. एक और खिताब के साथ ही वह सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के रोजर फेडरर (20) और राफेल नडाल (20) की बराबरी कर लेंगे. 

उधर, मैटियो बेरेटिनी ने अपनी दमदार सर्विस और ताकतवर फोरहैंड का शानदार नमूना पेश करके शुक्रवार को ह्यूबर्ट हरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने 14वें वरीय और क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले हरकाज को 6-3, 6-0, 6-7 (3), 6-4 से पराजित किया.

बेरेटिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह पिछले 45 वर्षों में पहला अवसर है, जब इटली का कोई खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement