सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच ने कनाडा के डेनिस शापोवालोव को सीधे सेटों में 7-6 7-5 7-5 से मात दी. जोकोविच अब रविवार को फाइनल में इटली के मैटियो बेरेटिनी से भिड़ेंगे.
अब तक पांच विम्बलडन खिताब जीत चुके 34 साल के जोकोविच 20वें ग्रैंड स्लैम खिताब से महज एक कदम दूर हैं. एक और खिताब के साथ ही वह सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के रोजर फेडरर (20) और राफेल नडाल (20) की बराबरी कर लेंगे.
#Wimbledon title No.6 is in reach.
— Wimbledon (@Wimbledon) July 9, 2021
Defending champion @DjokerNole is into his seventh final at The Championships with a straight sets victory over Denis Shapovalov pic.twitter.com/QpyX7Ho0eZ
उधर, मैटियो बेरेटिनी ने अपनी दमदार सर्विस और ताकतवर फोरहैंड का शानदार नमूना पेश करके शुक्रवार को ह्यूबर्ट हरकाज को हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने 14वें वरीय और क्वार्टर फाइनल में रोजर फेडरर को हराने वाले हरकाज को 6-3, 6-0, 6-7 (3), 6-4 से पराजित किया.
बेरेटिनी विंबलडन फाइनल में पहुंचने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यह पिछले 45 वर्षों में पहला अवसर है, जब इटली का कोई खिलाड़ी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा.