scorecardresearch
 

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड का पहला वनडे रद्द, कोविड-19 है वजह

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच रविवार को होने वाला वनडे मुकाबला रद्द कर दिया गया. टीम होटल में कुछ नए कोविड-19 मामलों को देखते हुए ऐसा किया गया.

Advertisement
X
SA vs ENG: Match abandoned without a ball bowled (@ICC)
SA vs ENG: Match abandoned without a ball bowled (@ICC)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में तीन वनडे मैचों की सीरीज
  • पहले मैच के रद्द होने से बाकी मैचों पर भी संदेह के बादल
  • अगले दो मैच सोमवार और बुधवार को खेले जाने हैं

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला वनडे मुकाबला रद्द कर दिया गया. टीम होटल में कुछ नए कोविड-19 मामलों को देखते हुए बोलैंड पार्क पर्ल में खेला जाने वाला यह मैच टॉस होने से पहले ही रद्द कर दिया गया.  

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि इंग्लैंड टीम के दो सदस्य संभावित तौर पर कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. खिलाड़ियों और प्रबंधन ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है, वह मेडिकल टीम की अगली सलाह तक अपने कमरे में ही रहेंगे.

ईसीबी के महानिदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा, 'खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की बेहतरी हमारा प्राथमिकता है. हम टेस्ट के परिणाम का इंतजार करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच यह मैच शुक्रवार को खेला जाने वाला था. लेकिन इस मुकाबले को रविवार तक टाल दिया गया था. तब मेजबान टीम का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था.

अब दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच न्यूलैंड्स (केपटाउन) में सोमवार को खेला जाने वाले दूसरा वनडे मैच स्थगित कर दिया गया है. बोर्ड ने एक बयान में कहा, 'एक बार रिव्यू का परिणाम आ जाए तो इसके बाद सीएसए और ईसीबी चर्चा करेंगे कि वनडे सीरीज के बाकी बचे दो मैचों का क्या करना है.'
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement