आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के गेंदबाजों की जमकर बखिया उधेड़ी. रसेल ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 54 रन बनाए. रसेल ने अपनी पारी में 6 छक्के और 3 चौके लगाए. उनकी इस पारी के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को 18 रनों से हार झेलनी पड़ी.
दरअसल, रसेल को सैम कुरेन ने अपने जाल में फंसा लिया. रसेल ने समझा कि कुरेन फील्ड के मुताबिक गेंद को ऑफ स्टम्प पर रखेंगे. जिसके चलते रसेल ने उसी मुताबिक शॉट लगाने का फैसला किया. लेकिन कुरेन की गेंद लेग स्टम्प की लाइन पर गिरी और वह बोल्ड हो गए. आउट होने के बाद रसेल काफी निराश थे और वह ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों पर चुपचाप बैठकर मैच देखने लगे. उन्होंने हेलमेट, पैड और दस्ताने भी नहीं उतारे.
Russell carnage in Mumbai - 54(22) https://t.co/HWbieKyvYG
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 22, 2021
रसेल को इस हालत में देख फैन्स का दिल का पिघल उठा. सोशल मीडिया पर फैन्स रसेल की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, उससे बढ़कर है. एक अन्य प्रशंसक ने लिखा कि रसेल को इस हालत में देखकर हर कोई निश्चित रूप से दुखी होगा. वहीं, एक फैन ने लिखा कि रसेल ने ऐसी शानदार पारी खेलने के बाद केकेआर को गर्व महसूस कराया.
#CSKvsKKR
— Tushar (@iwastushar) April 21, 2021
KKR lose today too... But so proud of this man... U did ur job. Don't be so disappointed like this... We all proud of u. #AndreRussell after losing 5 wickets in power play, if there was any hope left it was only coz of u. 👏 #KKR pic.twitter.com/L2P86Bi2ko
Cricket is more than just a game. ❤️
— THE REAL CRIC INFO (@RohanSatpati) April 21, 2021
Dont forget the innings of Andre Russell, it was his Innings which gave hope to KKR that then can comeback after 31/5. Well played Andre. pic.twitter.com/sSMF4xtjzt
A true cricket lover will definitely felt sad for Andre Russell 😒💔#CSKvsKKR #IPL2021 pic.twitter.com/oqUVHJACdW
— ViratVijay Fanatic ❁ (@ViratvijayFan) April 21, 2021
बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर ने सीएसके को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था. सीएसके ने फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 95 रन) और ऋतुराज गायकवाड़ (64 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 220/3 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर की टीम 19.1 ओवरों में 202 रनों पर सिमट गई.
एक समय तो केकेआर ने अपने पांच विकेट महज 31 रनों पर गंवा दिए थे. आखिर में केकेआर के लिए पैट कमिंस ने नाबाद 66 (34 गेंदों में) रनों की तूफानी पारी खेली, जो नाकाफी साबित हुई. सीएसके की ओर से दीपक चाहर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स की यह लगातार तीसरी हार है. केकेआर का अगला मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगा. यह मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में ही आयोजित होगा.