संजू सैमसन के शतक के बावजूद राजस्थान रॉयल्स (RR) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में चार रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम के कप्तान संजू ने कहा कि वह इससे बेहतर कुछ नहीं कर सकते थे.
पंजाब किंग्स ने कप्तान केएल राहुल के 50 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 91 रन और दीपक हुड्डा (28 गेंद में 64 रन, 6 छक्के, 4 चौके) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की तेजतर्रार साझेदारी की बदौलत छह विकेट पर 221 रन बनाए.
इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल कप्तानी पदार्पण में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने संजू सैमसन (119 रन, 63 गेंद, 12 चौके, 7 छक्के) के ताबड़तोड़ शतक के बावजूद 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी.
That last over magic courtesy Arshdeep Singh https://t.co/pzvHEpOrBA
— Bishwa Mohan Mishra (@mohanbishwa) April 13, 2021
सैमसन ने मैच के बाद कहा, ‘अपने अहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. अपनी टीम को जीत दिलाना पसंद करता. मुझे नहीं लगता कि मैं इससे बेहतर कुछ कर सकता था.’
सैमसन को टीम को जीत दिलाने के लिए अंतिम गेंद पर छह रनों की दरकार थी, लेकिन वह बाउंड्री के समीप दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा था कि मैंने छक्के के लिए गेंद को अच्छी तरह मारा है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’
दोनों टीमों ने इस मुकाबले में काफी कैच टपकाए, जिस पर सैमसन ने कहा, ‘कई कैच छूट जाते हैं और अच्छे कैच पकड़े भी जाते हैं. यह खेल का हिस्सा है,’
पंजाब की ओर से आखिरी ओवर अर्शदीप सिंह ने किया. ओवर की पहली तीन गेंदों पर सिर्फ दो रन बने, लेकिन चौथी गेंद पर सैमसन ने छक्का जड़ दिया. पांचवीं गेंद खाली गई, जबकि अंतिम गेंद पर सैमसन ने बाउंड्री पर कैच थमा दिया.