ट्रेलब्लेजर्स ने गुरुवार को महिला टी20 चैलेंज के दूसरे मैच में वेलोसिटी को 9 विकेट से शिकस्त दी. मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी की टीम को महज 47 रनों पर समेटने के बाद ट्रेलब्लेजर्स ने 7.5 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बनाकर जीत हासिल की.
ट्रेलब्लेजर्स की ओर से डिएंड्रा डॉटिन (29) और ऋचा घोष (13) नाबाद रहीं. कप्तान स्मृति मंधाना 6 रन बनाकर आउट हुईं. ट्रेलब्लेजर्स ने इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए धीमी शुरुआत की क्योंकि वेलोसिटी की गेंदबाजों ने कोई भी ढीली गेंद नहीं फेंकी. डॉटिन और मंधाना (6) को बाउंड्री लगाने में परेशानी हो रही थी.
मंधाना आखिरकार इस प्रक्रिया में हवा में शॉट खेलकर आउट हो गईं. पावरप्ले के अंत में ट्रेलब्लेजर्स का स्कोर एक विकेट पर 28 रन था. लेकिन उसने मैच का अंत शानदार तरीके से ऋचा के छक्के से किया.
इससे पहले स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन के 4 विकेट की मदद से ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को महज 47 रनों पर समेट दिया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) रैंकिंग में नंबर एक रैंकिंग पर काबिज एक्लेस्टोन ने 3.1 ओवरों में 9 रन देकर 4 विकेट चटकाए.
#Trailblazers start their #JioWomensT20Challenge campaign in style as they thump #Velocity by 9 wickets. 👌🔝🔥#VELvTBL #JioWomensT20Challenge
— IndianPremierLeague (@IPL) November 5, 2020
LIVE: https://t.co/tecCY5u0vl pic.twitter.com/2lCuQH0flN
बुधवार को टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सुपरनोवाज को हराने वाली वेलोसिटी की बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसमें एक्लेस्टोन के अलावा उनकी स्पिन जोड़ीदार राजेश्वरी गायकवाड़ (13 रन देकर 2 विकेट) ने कहर बरपाया. इससे वेलोसिटी की पारी 15.1 ओवरों में सिमट गई.
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (13 रन देकर दो विकेट) ने शीर्ष क्रम को आउट किया. वेलोसिटी की केवल तीन बल्लेबाज ही दोहरे अंक के स्कोर तक पहुंच सकीं, जिसमें शेफाली वर्मा 13 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं.
वेलासिटी की कप्तान मिताली राज का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा क्योंकि आधी टीम पावर प्ले में महज 22 रनों के अंदर ड्रेसिंग रूम पहुंच चुकी थी. शेफाली बड़ी पारी खेलने की कोशिश में थी, जिन्होंने पहले एक चौका और एक छक्का जड़ा. लेकिन गोस्वामी ने इस युवा को आउट कर दिया.