फीफा वर्ल्ड कप 2014 के ग्रुप-ई के मुकाबले में फ्रांस ने होंडुरस को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की. फ्रांस की इस जीत में उसके स्टार स्ट्राइकर करीम बेनजेमा का अहम योगदान रहा जिन्होंने दो गोल दागे.
फ्रांस के बेनजेमा ने 45वें मिनट में पेनाल्टी शॉट से पहला गोल कर अपनी टीम का खाता खोला. हाफ टाइम तक होंडुरस एक भी गोल नहीं कर सकी. ऐसे में स्कोर 1-0 रहा.
हाफ टाइम के बाद बाद भी फ्रांस हावी रही. दूसरा गोल 48वें मिनट में हुआ, जो होंडुरस के लिए आत्मघाती गोल रहा. होंडुरस के नोएल वल्लदारेस ने अपनी ही टीम के गोल पोस्ट में बॉल डालकर फ्रांस को दो गोल से बढ़त दिला दी. इसके बाद बेनजेमा ने फिर कमाल दिखाया और 72वें मिनट में तीसरा गोल दागा.
पूरे मैच के दौरान बॉल 63 फीसदी फ्रांस के पास रही और 37 फीसदी होंडरस के पास. फ्रांस ने 13 फाउल किए और होंडुरस ने 14.