आईपाएल 2022 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच टक्कर है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. इस मुुकाबले में मुंबई इंडियंस की बैटिंग के दौरान कोलकाता के फील्डर्स ने खराब फील्डिंग का नजारा पेश किया.
इसी कड़ी में 13वें ओवर में अजिंक्य रहाणे ने तिलक वर्मा का कैच ड्रॉप दिया. वैसे यह कैच विकेटकीपर सैम बिलिंग्स आसानी से पकड़ सकते थे, लेकिन मिस कम्युनिकेशन के चलते मौका छिटक गया. उमेश यादव की शॉर्ट गेंद को तिलक वर्मा ठीक से खेल नहीं पाए और गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में खड़ी हो गई.
बिलिंग्स कैच पकड़ने के लिए दौड़ते हैं. इसी समय रहाणे भी बैकवर्ड प्वाइंट से कैच लेने के लिए भागते हैं. आखिरकार हां-ना के चक्कर में कैच छूट जाता है. रहाणे द्वारा तिलक वर्मा का कैच छोड़ना कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी भारी पड़ा. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए तिलक वर्मा ने नाबाद 38 रनों की पारी खेल दी. वर्मा ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के उड़ाए.
Rahane Dropped The Catch Of T. Verma On Umesh Yadav's Bowling 🥺
On MCA Stadium Pune#KKRvsMI #MIvsKKR #IPL2022 #MumbaiIndians #KolkataKnightRiders pic.twitter.com/pakyGet8KT— TATA IPL 2022 Season (@IPL2022Season) April 6, 2022
कोलकाता को 162 का टारगेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 161 रन बनाए. प्लेइंग इलेवन में वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने 38 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 29 रनों का योगदान दिया. कीरोन पोलार्ड ने भी 5 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से नाबाद 22 रनों का योगदान दिया.
बैटिंग में भी रहे फ्लॉप
अजिंक्य रहाणे बल्ले से भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए, रहाणे को टायमल मिल्स ने डेनियल सैम्स के हाथों कैच आउट कराया, रहाणे 11 गेंद पर महज 7 रन बना सके. पहले तीन मुकाबलों में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे, जहां उनके बैट से कुल 65 रन निकले.
कोलकाता नाइट राइडर्स की XI: अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, उमेश यादव, रसिक सलाम डार, वरुण चक्रवर्ती.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, डैनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टायमल मिल्स, बसिल थम्पी.