Why Ishan Kishan suddenly out from Team India: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और विकेटकीपर ईशान किशन अचानक टीम इंडिया से बाहर क्यों हुए, इस पर कई सवाल उठ रहे हैं, पर अब इस मामले की असली वजह सामने आ गई है.
दरअसल, ईशान किशन बिना रुके टीम इंडिया के साथ थे. पर उनको खेलने का मौका लगातार नहीं मिल रहा था. वो 2023 की शुरुआत से लगातार टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन उन्हें खेलने का मौका तब ही मिलता था जब कोई बड़ा या नियमित खिलाड़ी बाहर होता था. मीडिया रिपोर्टों में यह बताया गया है कि ईशान किशन के बाहर होने की वजह निजी है. चूंकि हाल में अफ्रीकी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में संजू सैमसन और केएल राहुल बतौर विकेटकीपर मौजूद थे, ऐसे में वो बीच में ब्रेक लेकर वो भारत आए थे, पर टेस्ट सीरीज के लिए ईशान किशन टीम में थे.
वहीं ईशान किशन के बाहर होने के पीछे 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट में अलग ही वजह बताई गई है. इस रिपोर्ट में ऐसा दावा है कि किशन ने मानसिक थकान के कारण टेस्ट सीरीज छोड़ी और घर लौट गए.
रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज लगातार भारतीय टीम के साथ ट्रैवल कर रहा था, पर उसे लगातार खेलने के मौके नहीं मिल रहे थे. ऐसे में उन्होंने परेशान होकर सीरीज से हटने का फैसला किया. वैसे वो इस साल की शुरुआत से लगातार सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे. उन्होंने टेस्ट डेब्यू भी किया, 2 टेस्ट में उन्होंने 78 के एवरेज से 78 रन बनाए.
इस रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है कि लगातार मौके ना मिलने वो काफी परेशान थे. ऐसे में उन्हें कई बार किसी भी मौके पर खेलने के लिए तैयार रहना पड़ता था. इसी वजह से वह मानसिक रूप से थक गए थे. इसी पर उन्होंने टीम मैनेजमेंट से ब्रेक देने का निवेदन किया.

जनवरी 2023 से टीम के साथ ईशान किशन
ईशान किशन साल 2023 की भारत की पहली सीरीज से टीम का हिस्सा रहे. भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलीं, इसमें ईशान थे. फिर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी चुना गया था. इसके बाद वो आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले. फिर उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भी टीम में रखा गया. वेस्टइंडीज दौरे पर भी वो भी खेले. वहीं ईशान एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी भारतीय टीम में रहे. वर्ल्ड कप में उन्हें केवल दो ही मैच शुभमन गिल के डेंगू से ग्रस्त होने के कारण खेलने को मिले. जैसे ही गिल फिट हुए फिर ईशान बाहर हो गए. पूरे वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने कीपिंग की थी.
ODI वर्ल्ड कप के बाद ईशान ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुने गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने तीन मैच खेले थे. लेकिन साउथ अफ्रीका में वो नहीं खेले. यहां जितेश शर्मा को कीपर के तौर पर आजमाया गया. वैसे
अजय जडेजा ने भी उठाए थे ईशान को पर्याप्त मौके ना देने पर सवाल
ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टी20 सीरीज में पर्याप्त मौके नहीं मिले थे तो इस पर अजय जडेजा नाराज ने भी सवाल उठाए थे. दरअसल, जडेजा ने कहा था कि ईशान किशन को इस टी20 सीरीज में पर्याप्त मौके मिलने चाहिए थे.
ईशान किशन को सीरीज के आखिरी दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था. जबकि किशन ने कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों में 110 रन बनाए थे, इनमें 2 अर्धशतक शामिल थे. किशन की जगह टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया गया था. वहीं ईशान किशन वर्ल्ड कप में भी केवल 2 मैच खेले थे, बाद में उनकी जगह शुभमन गिल को खिलाया गया था.
जडेजा ने तब कहा कि किशन, जिनके नाम एकदिवसीय दोहरा शतक है, उनको एक कंपलीट खिलाड़ी बनने के लिए नियमित मैच की जरूरत है. अगर किसी खिलाड़ी को मौके नहीं मिलेंगे तो फिर वो कैसे आगे बढ़ेगा. ईशान ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच बदल सकते हैं. ईशान ने पिछले दो साल में कितने मैच खेले हैं. भारतीय क्रिकेट की यह कहानी काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि हम प्लेयर चुनते नहीं हैं, बल्कि उनको रिजैक्ट करते हैं.