Shaheen Afridi Rishabh Pant: क्रिकेट फैन्स इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह मैच एशिया कप 2022 के तहत रविवार (28 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि एशिया कप का आगाज एक दिन पहले शनिवार को होगा.
इस मुकाबले से पहले प्रैक्टिस के दौरान भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों की मुलाकात हुई. दोनों टीम के खिलाड़ी दो-तीन बार मिल चुके हैं. इसी कड़ी में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी की भी मुलाकात हुई.
पंत बोले- छक्का लगाने के लिए एफर्ट लगाना पड़ेगा
इस मुलाकात के दौरान आफरीदी ने मजाक में कहा कि मैं सोच रहा हूं कि आपकी तरह ही एक हाथ से छक्का लगाऊं. इस पर पंत ने भी मजेदार रिप्लाई दिया. दरअसल, शाहीन आफरीदी इस समय चोटिल हैं और एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं. वह टीम के साथ बने हुए हैं और मेडिकल टीम उनका ट्रिटमेंट कर रही है.
शाहीन जब पंत से मिले, तब भी उनके पैर में सपोर्टर बंधा हुआ था. इसको लेकर पंत ने उनका हालचाल भी पूछा. इसी दौरान शाहीन ने कहा, 'यार मैं सोच रहा हूं कि आपकी तरह बस बैटिंग शुरू कर दूं. एक हाथ से छक्के लगाऊं.' इतना सुनकर पंत हंसने लगे और मजाकिया अंदाज में रिप्लाई देते हुए कहा, 'फास्ट बॉलर हो तो एफर्ट लगाना पड़ेगा सर! बेहद जरूरी है.'
Stars align ahead of the #AsiaCup2022 🤩
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) August 25, 2022
A high-profile meet and greet on the sidelines 👏 pic.twitter.com/c5vsNCi6xw
शाहीन ने कोहली-राहुल-चहल से भी मुलाकात की
इसी बातचीत में ऋषभ पंत ने शाहीन से पूछा कि उनकी यह चोट कब तक ठीक हो जाएगी. इस पर पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, '5 हफ्ते.' यह वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शेयर किया. इसमें शाहीन पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और ओपनर केएल राहुल से भी मिलते हुए दिखाई दिए. सभी भारतीयों ने शाहीन से उनका हालचाल पूछा.