देश को आज चंद्रयान 3 के जागने का इंतजार था. कई दिनों से आज 22 सितंबर का इंतजार किया जा रहा था. दरअसल चांद पर अंधेरा होने के बाद 4 सितंबर को चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर को स्लीप मोड में डाल दिया गया था. सिर्फ रिसीवर ऑन रखा गया था. 21 सितंबर को चांद पर सुबह होनी थी यानि सुरज की रोशनी चांद पर वापस पहुंचने वाली थी. और इसी के साथ प्रज्ञान रोवर और विक्रम लैंडर को जगाने का भी प्रयास किया जाना था.