scorecardresearch
 

क्या फिर लेना होगा बूस्टर डोज? चीन-इंडिया समेत एशिया के 5 देशों में कोरोना की नई लहर में मिले केस

एशिया में कोविड-19 की नई लहर आई है, जिसमें सिंगापुर, चीन, हांगकांग, थाईलैंड और भारत में मामले बढ़े हैं. भारत में 257 सक्रिय मामले हैं. JN.1 वैरिएंट इसकी वजह है, लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं घबराने की जरूरत नहीं. सावधानी बरतें, मास्क पहनें, हाथ धोएं और लक्षण दिखें तो टेस्ट कराएं. कमजोर इम्युनिटी वालों को बूस्टर डोज की सलाह दी जा रही है.

Advertisement
X
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का डोज लेती महिला. (फाइल फोटोः गेटी)
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन का डोज लेती महिला. (फाइल फोटोः गेटी)

एशिया के कई देशों में एक बार फिर से कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं. सिंगापुर, चीन, थाईलैंड, हांगकांग और भारत में नई लहर की खबरें सामने आ रही हैं. भारत में 19 मई 2025 तक 257 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि घबराने की जरूरत नहीं है, बस सावधानी बरतनी होगी. आइए जानते हैं कि क्या है स्थिति और क्या फिर से बूस्टर डोज लेना जरूरी है।

कहां-कहां बढ़ रहे हैं मामले?

सिंगापुर में मई 2025 की शुरुआत में 14,000 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जो पिछले साल से 28% ज्यादा हैं. हांगकांग में 10 हफ्तों में मामले 30 गुना बढ़ गए हैं. चीन में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहां टेस्ट पॉजिटिविटी रेट दोगुनी हो गई है. थाईलैंड में अप्रैल के सोंगक्रान फेस्टिवल के बाद मामलों में उछाल देखा गया है. भारत में भी 257 सक्रिय मामले हैं, जो ज्यादातर केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं.

यह भी पढ़ें: COVID-19 cases: कोविड के बढ़ते केस के बीच अलर्ट पर योगी सरकार, अधिकारियों के लिए जारी हुए आदेश  

Booster shots needed again COVID-19

कौन सा वैरिएंट है जिम्मेदार?

इस नई लहर के लिए ओमिक्रॉन का JN.1 वैरिएंट और इसके सब-वैरिएंट्स LF.7 और NB.1.8 जिम्मेदार हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 को दिसंबर 2023 में ‘वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ घोषित किया था. यह वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहले के वैरिएंट्स की तुलना में ज्यादा खतरनाक नहीं है. ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण जैसे बुखार, खांसी, गले में खराश और शरीर में दर्द देखे जा रहे हैं.

Advertisement

भारत की स्थिति क्या है?

भारत में स्थिति नियंत्रण में है. सक्रिय मामले देश की बड़ी आबादी के हिसाब से बहुत कम हैं. ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं. अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश में कोविड की नई लहर का कोई संकेत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है.

यह भी पढ़ें: Covid-19 JN.1 variant: कोरोना के इस वैरिएंट से एशिया में मची हलचल! भारत भी अलर्ट, जानें कितना खतरनाक है ये रूप

क्या बूस्टर डोज लेना जरूरी है?

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है, जैसे बुजुर्ग, बच्चे या जिन्हें डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारियां हैं. उन्हें बूस्टर डोज लेने की सलाह दी जा रही है. हांगकांग और सिंगापुर में भी लोगों को बूस्टर डोज लेने के लिए कहा जा रहा है, खासकर अगर उनकी आखिरी डोज या संक्रमण को 6 महीने से ज्यादा हो गए हैं. 

Booster shots needed again COVID-19

भारत में भी अगर आप इन देशों की यात्रा करने वाले हैं, जहां मामले बढ़ रहे हैं, तो बूस्टर डोज लेना एक अच्छा कदम हो सकता है. WHO के मुताबिक, XBB.1.5 मोनोवैलेंट बूस्टर वैक्सीन JN.1 वैरिएंट के खिलाफ 19% से 49% तक सुरक्षा दे सकती है. लेकिन अगर आपने पहले वैक्सीन ली है. स्वस्थ हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

सावधानी कैसे बरतें?

  • मास्क पहनें: खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क जरूर लगाएं.
  • हाथ धोएं: नियमित रूप से हाथ धोएं या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
  • सांस संबंधी सावधानी: खांसते या छींकते समय मुंह और नाक को ढकें.
  • यात्रा में सावधानी: अगर सिंगापुर, हांगकांग, चीन या थाईलैंड जैसे देशों में जा रहे हैं, तो सावधानी बरतें. गैर-जरूरी यात्रा से बचें.
  • लक्षणों पर नजर: अगर बुखार, खांसी या गले में खराश जैसे लक्षण दिखें, तो तुरंत टेस्ट कराएं.

घबराएं नहीं, सतर्क रहें

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि यह लहर पहले जितनी खतरनाक नहीं है. ज्यादातर लोग हल्के लक्षणों के साथ ठीक हो रहे हैं. भारत में भी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है. अगर आप स्वस्थ हैं. पहले वैक्सीन ले चुके हैं, तो ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. लेकिन कमजोर इम्युनिटी वाले लोग बूस्टर डोज पर विचार करें और सावधानी बरतें. कोविड-19 अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है, लेकिन सही कदमों से हम इसे काबू में रख सकते हैं. सुरक्षित रहें, सतर्क रहें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement