दिल्ली की हवा बहुत खराब है...इतनी खराब की सांस लेना मुश्किल है, बाहर निकलिए तो आंखों में जलन होती है, गले में खराश होती है. स्थिति बद से बदतर है. आदमी इस दमघोंटू हवा में सांस लेने के लिए बेबस है, और सरकार बेचारी, सरकार कोशिश तो कर रही है दिल्ली की हवा को साफ रखने की, मगर वो कोशिशें ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है. दिल्ली की स्थिति खराब है और सियासत बेहिसाब है.