scorecardresearch
 

चार पहिया गाड़ी के पीछे लिखवा लिया 'आपत्तिजनक' संदेश, पुलिस ने पीछा करके काटा चालान, रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाकर छोड़ा ड्राइवर

किसी राहगीर ने इस लोडिंग वाहन के पिछले हिस्से का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने शहर के चौराहों पर तैनात ट्रैफिककर्मियों को अलर्ट जारी कर वाहन की तलाश शुरू की.

Advertisement
X
पुलिस ने भागते समय पकड़ा लोडिंग वाहन.
पुलिस ने भागते समय पकड़ा लोडिंग वाहन.

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक लोडिंग गाड़ी के पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर की जगह 'सेवा में जूता फ्री' लिखा हुआ था, जिसने सबको हैरान कर दिया.

दरअसल, किसी राहगीर ने इस लोडिंग वाहन के पिछले हिस्से का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई, जिसके बाद दतिया ट्रैफिक पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने शहर के चौराहों पर तैनात ट्रैफिककर्मियों को अलर्ट जारी कर वाहन की तलाश शुरू की.

जैसे ही यह लोडिंग वाहन राजगढ़ चौराहे पर पहुंचा, ट्रैफिककर्मियों ने इसे रोक लिया. जांच के दौरान गाड़ी पर नंबर प्लेट न होने की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने वाहन पर तत्काल नंबर प्लेट लगवाई, जिस पर रजिस्ट्रेशन नंबर MP 32 ZB 9211 लिखा गया. साथ ही, वाहन चालक कोमल सिंह पाल पर यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

यह घटना न केवल लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement