17.6: मोहम्मद नवाज को दुशमंथा चमीरा, छक्का!! इसी के साथ पाकिस्तान ने श्रीलंका की टीम को 5 विकटों से शिकस्त दे दी है!! आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में शॉट लगाया| तभी वहां मौजूद फील्डर ने अपने बाँए ओर हवा में उछलकर डाईव लगाया और कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनकी पकड़ से दूर रह गई और सीमा रेखा के बाहर गई छह रनों के लिए| इसी दौरान पूरी पाकिस्तान की टीम ने जीत का जश्न मनाया|
17.5: मोहम्मद नवाज को दुशमंथा चमीरा, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ परख नहीं सके और लेग स्टंप के बाहर जाकर शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन गेंद और बल्ले के बीच ताल मेल नहीं हुआ| बॉल कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं मिला|
17.4: मोहम्मद नवाज को दुशमंथा चमीरा, छक्का!! इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी पूरी हुई!! मोहम्मद नवाज के बल्ले से आता हुआ एक और सिक्स यहाँ पर| पाकिस्तान टीम को अब जीत के लिए बस 2 रनों की ज़रुरत है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल शॉट लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| इसी बीच बॉल गई सीधा मैदान के बाहर छह रनों के लिए|
17.3: मोहम्मद नवाज को दुशमंथा चमीरा, शॉर्टपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने कीपर के ऊपर से स्कूप शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन असफ़ल रहे| गेंद गई कीपर के पास, रन नहीं मिला|
17.2: मोहम्मद नवाज को दुशमंथा चमीरा, प्ले एंड मिस!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर पॉइंट की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा लेकिन बॉल की लाइन से पूरी तरह बीट होकर रह गए यहाँ पर|
17.1: मोहम्मद नवाज को दुशमंथा चमीरा, छक्का!! मोहम्मद नवाज के बल्ले से आता हुआ सिक्स यहाँ पर!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े डीप पॉइंट की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में बीच बल्ले को लगकर गेंद स्टैंड्स में गई छह रनों के लिए| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 17 गेंदों पर 8 रनों की ज़रुरत है|
16.6: मोहम्मद नवाज को वानिंदु हसरंगा, सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! आगे की गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर स्वीप शॉट खेलकर एक रन लिया| पाकिस्तान को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 14 रनों की दरकार है|
16.5: हुसैन तलत को वानिंदु हसरंगा, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक करते हुए गैप से एक रन चुराया|
16.4: हुसैन तलत को वानिंदु हसरंगा, चौका!! खूबसूरत शॉट बल्लेबाज़ द्वारा देखने को मिला यहाँ पर!! ऊपर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में खेला| हवा में गई बॉल गैप में टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
16.3: हुसैन तलत को वानिंदु हसरंगा, विकेट लाइन पर डाली गई स्पिन गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से सामने की ओर पुश किया| गेंदबाज़ ने बॉल को खुद ही फील्ड कर लिया|
16.2: हुसैन तलत को वानिंदु हसरंगा, दुग्गी!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की तरफ खेलकर एक रन लिया|
16.1: हुसैन तलत को वानिंदु हसरंगा, चौका!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
15.6: हुसैन तलत को चरिथ असलंका, ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
15.5: मोहम्मद नवाज को चरिथ असलंका, सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
15.4: मोहम्मद नवाज को चरिथ असलंका, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन नहीं मिला|
15.3: मोहम्मद नवाज को चरिथ असलंका, नॉट आउट!! गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लेग साइड की ओर खेलना चाहा| तभी बल्ले पर नहीं आई गेंद और पैड्स को लगकर पॉइंट की तरफ गई| तभी गेंदबाज़ ने की एलबीडबल्यू की अपील, अम्पायर ने नकारा| हालाँकि बल्लेबाज़ रन लेने भागे लेकिन फील्डर को बॉल पर आता हुआ देख उनके साथी खिलाड़ी ने रन लेने से मना किया| तभी नवाज अपनी क्रीज़ की ओर पलटे| फील्डर ने गेंद को कीपर की तरफ थ्रो किया और कुसल मेंडिस ने गेंद को स्टंप्स पर लगाया| हालाँकि बल्लेबाज़ ने डाईव लगाकर अपने बल्ले को क्रीज़ के अंदर पहुँचाया दिया था ये रिप्ले में थर्ड अम्पायर ने देखने के बाद बताया| ऐसे में नॉट आउट आया थर्ड अम्पायर का फ़ैसला|
15.2: हुसैन तलत को चरिथ असलंका, फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ जगह बनाकर एक्स्ट्रा कवर्स की ओर खेलना चाहते थे| तभी बल्ले के निचले भागकर को लगकर गेंदबाज़ के ऊपर से निकल गई लॉन्ग ऑन की तरफ जहाँ से एक रन मिला|
15.1: मोहम्मद नवाज को चरिथ असलंका, लेग स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और एक रन पूरा किया|
19.6: चामिका करुणारत्ने को हारिस रऊफ, 2 रन के साथ हुई ओवर और पारी की समाप्ति| इसी के साथ 133 रनों पर श्रीलंका की पारी हुई समाप्त यानी पाकिस्तान के सामने 134 रनों का लक्ष्य रखा गया है| इस धीमी गति की गेंद को मिड विकेट की तरफ लॉफ्ट किया| नो मेंस लैंड में गिरी जहाँ से दो रन भाग लिया गया|
19.5: महीश तीक्षाना को हारिस रऊफ, नॉट आउट!! कीपर के द्वारा अंडर आर्म थ्रो हुआ था जो विकटों से जा लगा| इस बीच बल्लेबाज क्रीज के अंदर आ चुके थे| लेग अम्पायर ने थर्ड अम्पायर की मदद ली जहाँ रिप्ले में साफ़ पता चल गया कि बल्लेबाज नॉट आउट है| जोर से इस गेंद पर बल्ला चलाया था| प्ले एंड मिस हुआ था जिसके बाद बाई के रूप में सिंगल चुरा लिया गया|
19.4: दुशमंथा चमीरा को हारिस रऊफ, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ दुशमंथा चमीरा की 1 रन वाली पारी का हुआ अंत!! हारिस रऊफ को मिली दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑफ की ओर बड़ा शॉट लगाना चाहा| तभी बल्ले के स्टीकर के पास लगकर बॉल हवा में गई| जिसको देखते हुए मिड ऑफ़ से फील्डर सलमान आगा ने उल्टा भागकर शानदार रनिंग कैच पकड़ा| 130/8 श्रीलंका|
19.3: चामिका करुणारत्ने को हारिस रऊफ, इस बार बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया है|
19.2: चामिका करुणारत्ने को हारिस रऊफ, डॉट बॉल!! एलबीडबल्यू की अपील भी हुई थी| अम्पायर ने उसे नकार दिया| फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया जहाँ रिप्ले में देखने पर ये पाया गया कि इन साइड एज लगा हुआ था| विकेट लाइन की गेंद पर जोर से बल्ले चलाया था जहाँ इन साइड एज लगा था| इस बीच फाइन लेग की तरफ गई थी गेंद| बल्लेबाज रन लेना चाहते थे लेकिन चमिका ने मना कर दिया|
19.1: चामिका करुणारत्ने को हारिस रऊफ, चौका!! चामिका करुणारत्ने के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर जोर से शॉट खेलना चाहा| तभी बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन की ओर गई चार रनों के लिए|
18.6: चामिका करुणारत्ने को शाहीन अफरीदी, सिंगल!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! फुल लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑफ की ओर खेला और तेज़ी से भागकर एक रन ले लिया|
18.5: दुशमंथा चमीरा को शाहीन अफरीदी, आगे डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड ऑन की ओर पुश करते हुए एक रन लिया|
18.4: कामिंदु मेंडिस को शाहीन अफरीदी, आउट!! एलबीडबल्यू!! फील्डिंग टीम का रिव्यु सफल हो गया यहाँ पर| खतरनाक कामिंदु मेंडिस को जाना होगा वापिस| 50 रन बनाकर कामिंदु मेंडिस वापिस गए हैं| एलबीडबल्यू की अपील थी, अम्पायर ने उसे नॉट आउट दिया, फील्डिंग टीम ने रिव्यु लिया, रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद सीधा जाकर लेग स्टम्प को हिट कर रही थी| इस वजह से थर्ड अम्पायर ने इसे आउट करार दिया| विकेट लाइन की यॉर्कर गेंद पर फ्लिक करने गए थे, लेट स्विंग से बीट हुए और जूतों पर जाकर पर लग गई जिसके बाद एलबीडबल्यू की अपील हुई थी| 123/7 श्रीलंका|
18.3: कामिंदु मेंडिस को शाहीन अफरीदी, दो रन के साथ कामिंदु मेंडिस का अर्ध शतक पूरा हो गया यहाँ पर| कमाल की पारी आज अपनी टीम के लिए खेला है| इस बार लेंथ गेंद को मिड विकेट की तरफ हीव किया| मिस टाइम हुआ, हवा में गई गेंद लेकिन नो मेंस लैंड में गिरी| इस बीच बल्लेबाजों ने भागकर दो रन ले लिया| ड्रेसिंग रूम से मेंडिस के इस अर्ध शतक की सराहना भी हुई|
18.3: कामिंदु मेंडिस को शाहीन अफरीदी, एक और वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
18.2: कामिंदु मेंडिस को शाहीन अफरीदी, यॉर्कर के प्रयास में एक और फुल टॉस शाहीन ने डाली| गति काफी थी इस वजह से बल्लेबाज इसपर शॉट नहीं लगा पाए| कोई रन नहीं हुआ|
18.2: कामिंदु मेंडिस को शाहीन अफरीदी, वाइड!!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर निकल गई स्विंग होती हुई गेंद| एक अतिरिक्त रन मिला टीम को यहाँ पर|
18.1: चामिका करुणारत्ने को शाहीन अफरीदी, सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर डाली गई गेंद| ऑफ़ साइड पर हलके हाथों से पुश करते हुए एक रन बटोरा है|
17.6: कामिंदु मेंडिस को फहीम अशरफ, छक्का!!! कड़क शॉट लगाते हुए टीम को स्कोर को आगे बढ़ाया है| धीमी गति से डाली गई छोटी गेंद| इसपर आड़े बल्ले से पुल शॉट का इस्तेमाल किया और गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए|
17.5: चामिका करुणारत्ने को फहीम अशरफ, सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| सीधे बल्ले से ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गया है|
17.4: कामिंदु मेंडिस को फहीम अशरफ, सिंगल!! छोटी लेंथ की गेंद| आड़े बल्ले से पुल शॉट लगाया और एक रन हासिल कर लिया है|
17.3: चामिका करुणारत्ने को फहीम अशरफ, सिंगल से यहाँ पर काम चलाया है| सीधे बल्ले से मिड ऑन की ओर खेला गया शॉट, डीप से एक रन मिला|
17.2: चामिका करुणारत्ने को फहीम अशरफ, चौका! धीमी गति की गेंद को जल्दी परख लिया| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर पंच किया और चौका बटोरा|
17.1: चामिका करुणारत्ने को फहीम अशरफ, डॉट बॉल!! जोर से पंच करने गए| मिस टाइम हुआ| इन साइड एज लेकर टप्पा खाने के बाद कीपर तक गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|