19.2: मुस्तफिजुर रहमान को तिलक वर्मा, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
19.1: नासुम अहमद को तिलक वर्मा, कैच ड्रॉप!! नासुम अहमद को 3 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री की ओर हवा में खेला| ऐसे में बाउंड्री लाइन से आगे की ओर भागकर कुलदीप यादव ने डाईव लगाया लेकिन बॉल उनकी उँगलियों में लगकर निकल गई और ज़मीन पर जा लगी| बल्लेबाजों ने भागकर एक रन लिया|
18.6: मुस्तफिजुर रहमान को शिवम दुबे, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
18.6: मुस्तफिजुर रहमान को शिवम दुबे, वाइड!!! दिशाहीन गेंदबाजी, कुछ अलग करने के प्रयास में अपनी लय खो बैठे और ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर डाल बैठे गेंद, अम्पायर ने वाइड का इशारा किया, अगली गेंद पर लाइन पकड़नी होगी गेंदबाज़ को यहाँ पर|
18.5: मुस्तफिजुर रहमान को शिवम दुबे, चौका!! मुस्तफिजुर रहमान के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!! फील्डर के ऊपर से हवा में गेंद को लॉफ्ट किया मिड विकेट की तरफ| बॉल सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
18.4: मुस्तफिजुर रहमान को शिवम दुबे, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लीव कर दिया| रन नहीं आ सका|
18.3: मुस्तफिजुर रहमान को शिवम दुबे, बल्लेबाज़ यहाँ पर गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
18.2: मुस्तफिजुर रहमान को शिवम दुबे, दुग्गी!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाकर एक रन लिया|
18.1: नासुम अहमद को शिवम दुबे, इस गेंद को लॉफ्ट करते हुए सिंगल हासिल किया|
18.1: नासुम अहमद को शिवम दुबे, वाइड!! एक और बार गेंदबाज़ ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर गेंद को डाला| फील्ड अम्पायर ने वाइड दे दिया|
18.1: नासुम अहमद को शिवम दुबे, वाइड!!! ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
17.6: मुस्तफिजुर रहमान को जसप्रीत बुमराह, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! विकेट लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
17.5: मुस्तफिजुर रहमान को जसप्रीत बुमराह, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|
17.4: मुस्तफिजुर रहमान को जसप्रीत बुमराह, स्विंग एंड मिस! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
17.3: मुस्तफिजुर रहमान को जसप्रीत बुमराह, यॉर्कर लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने समझदारी के साथ डिफेंड कर दिया|
17.2: सैफ हसन को जसप्रीत बुमराह, आउट!! कैच आउट!! इस बार नहीं करेंगे गलती फील्डर वहां पर और सैफ हसन की 69 रनों वाली पारी का होगा अंत यहाँ पर!! जसप्रीत बुमराह के हाथ लगी दूसरी विकेट| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर हवा में शॉट लगाया| ऐसे में बल्ले के निचले भाग को लगकर लॉन्ग ऑन पर मौजूद फील्डर अक्षर पटेल के पास गई| तभी उन्होंने कैच पकड़ने का प्रयास किया और पहले बार में तो गेंद उनके हाथों से छिटक गई थी लेकिन दूसरी दफ़ा में उन्होंने दोनों हाथों से बॉल को पकड़ा| 116/9 बांग्लादेश|
17.1: नासुम अहमद को जसप्रीत बुमराह, सिंगल!! ऑफ साइड की ओर शॉट खेलकर बल्लेबाज़ ने एक रन लिया|
19.6: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद सैफुद्दीन, आउट!! कैच आउट!!! कॉट तंजिद हसन बोल्ड मोहम्मद सैफुद्दीन| आखिरी गेंद पर हार्दिक के विकेट का पतन हुआ है| 38 रन बनाकर हार्दिक पंड्या बने मोहम्मद सैफुद्दीन का पहला शिकार| इसी के साथ भारतीय पारी 168 रनों पर सिमट गई यानी बांग्लादेश के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा गया है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुलर गेंद पर लॉन्ग ऑफ़ की तरफ शॉट खेला| मिस टाइम हुआ, सीमा रेखा के ठीक आगे उसे फील्ड कर लिया गया|
19.5: अक्षर पटेल को मोहम्मद सैफुद्दीन, सिंगल!! हाई फुल टॉस गेंद| अक्षर इसपर कुछ अधिक नहीं कर पाए| लेग साइड पर उसे खेला| गैप से एक ही रन मिल पाया|
19.4: अक्षर पटेल को मोहम्मद सैफुद्दीन, एक और डॉट बॉल!! कमाल का ओवर गुजर रहा है यहाँ पर| स्विंग एंड मिस हुआ! काफी ज़ोर से बल्लेबाज़ ने अपना बल्ला घुमाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ|
19.3: अक्षर पटेल को मोहम्मद सैफुद्दीन, जड़ में डाली गई गेंद| सीधे बल्ले से सामने की तरफ खेला| गेंदबाज तेजी से उसे रोकने गए और रन नहीं लेने दिया|
19.2: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद सैफुद्दीन, चिप किया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ इस गेंद को जहाँ फील्डर ने एक टप्पा बाद उसे फील्ड किया| एक ही रन का मौका बन पाया|
19.1: हार्दिक पंड्या को मोहम्मद सैफुद्दीन, दुग्गी!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई वाइड यॉर्कर गेंद| इसपर कवर्स की तरफ शॉट खेला| सीमा रेखा के आगे उसे फील्ड किया गया जहाँ से दो रन हासिल हुआ है|
18.6: हार्दिक पंड्या को मुस्तफिजुर रहमान, सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 164/5 भारत|
18.5: हार्दिक पंड्या को मुस्तफिजुर रहमान, शॉर्ट बॉल बाउंसर!! लेग साइड पर इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए| रन का कोई मौका नहीं बन पाया|
18.4: अक्षर पटेल को मुस्तफिजुर रहमान, सिंगल ही मिल पायेगा यहाँ पर| इस बार फ्रंट फुट से गेंद को गैप में पंच किया जहाँ से एक रन मिला|
18.3: अक्षर पटेल को मुस्तफिजुर रहमान, दुग्गी!! गुड लेंथ गेंद| लेग साइड पर स्लॉग कर दिया| बल्लेबाज ने उसपर तेजी से भागकर दो रन ले लिया|
18.2: हार्दिक पंड्या को मुस्तफिजुर रहमान, क्विक सिंगल!!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| पंच किया उसे मिड ऑफ़ की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया| मिड ऑफ़ फील्डर ने अपने दाहिने तरफ जाते हुए उसे फील्ड कर लिया|
18.1: हार्दिक पंड्या को मुस्तफिजुर रहमान, चौका!!! हार्दिक के बल्ले से एक कमाल का शॉट आया है| खड़े-खड़े इनफील्ड के ऊपर से गेंद को लॉफ्ट करते हुए अपने लिए एक बाउंड्री हासिल की है|
17.6: हार्दिक पंड्या को तंजीम हसन साकिब, पैड्स पर डाली गई इन स्विंगर गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| गैप में गई गेंद| फील्डर तेजी से उसपर तो आये लेकिन एक रन लेने से रोक नहीं पाए|
17.5: हार्दिक पंड्या को तंजीम हसन साकिब, चौका!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल टॉस गेंद| बल्लेबाज ने उसपर कट शॉट लगाना चाहा| आउट साइड एज लगा और थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए|
17.4: हार्दिक पंड्या को तंजीम हसन साकिब, इस फ्री हिट गेंद पर बस दो ही रन आ सका| वाइड यॉर्कर डाली गई थी गेंद| फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को डीप पॉइंट की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए| इसी के साथ भारत का 150 रन भी पूरा हो गया|
17.4: हार्दिक पंड्या को तंजीम हसन साकिब, नो बॉल!!! हाई फुल टॉस डाली गई गेंद| गेंदबाज के हाथों से छूट गई| लेग स्टम्प के काफी बाहर गई| अम्पायर की तरफ से नो बॉल का इशारा आया| अब अगली गेंद हार्दिक के लिए फ्री हिट होगी|
17.3: हार्दिक पंड्या को तंजीम हसन साकिब, चौका!!! स्मैशड थ्रू कवर्स!! हार्दिक ऑन फायर!! शानदार टाइमिंग और प्लेसमेंट| क्रीज़ में रहकर बल्लेबाज़ ने इसे कवर्स की ओर ड्राइव किया और चौका बटोरा| किसी फील्डर को हिलने तक का मौका नहीं मिला शॉट इतना करारा था| घांस की कालीन को आग लगाते हुए सीमा रेखा के पार निकल गई गेंद|
17.2: अक्षर पटेल को तंजीम हसन साकिब, स्लोवर गेंद!! मिडिल स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| टैप किया उसे ऑफ़ साइड की ओर, तेज़ी से भागे रन और सिंगल पूरा किया|
17.1: हार्दिक पंड्या को तंजीम हसन साकिब, सिंगल!! वाइड यॉर्कर| बल्लेबाज ने उसे स्क़ुईज किया डीप पॉइंट बाउंड्री की तरफ| डीप में उसे फील्ड किया गया जहाँ से एक रन हासिल हो गया|
19.3: मुस्तफिजुर रहमान को तिलक वर्मा, आउट!! कैच आउट!! इसी के साथ भारत ने बांग्लादेश टीम को 41 रनों से शिकस्त दे दी है!! ऐसे में मुस्तफिजुर रहमान 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! तिलक वर्मा को मिली पहली विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बैक फुट से लॉन्ग ऑफ की ओर हवा में शॉट खेला| ऐसे में बॉल सीधा बाउंड्री लाइन पर मौजूद फील्डर अक्षर पटेल के हाथों में गई जहाँ से उन्होंने इस बार कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|