Navratri 2022 Fasting: शारदीय नवरात्रि 26 सितंबर 2022 से शुरू हो रही हैं जो 5 अक्टूबर 2022 तक चलेंगी. इस नौ दिवसीय उत्सव के दौरान कई लोग उपवास रखते हैं जिसमें वह नॉनवेज और प्यार-लहसुन का सेवन नहीं करते. वहीं अगर कोई वेट लॉस डाइट पर रहता है तो उसके लिए नवरात्रि के उपवास चुनौती भरे साबित हो सकते हैं क्योंकि इस दौरान उसे प्रोटीन फूड्स की कमी रहेगी. जहां पर वह नवरात्रि के पहले नॉनवेज फूड्स से प्रोटीन की कमी पूरी करते थे वहीं नवरात्रि में यह सब खाना वर्जित माना जाता है इसलिए उसे प्रोटीन के काफी कम सोर्स से प्रोटीन की कमी पूरी करनी होगी. अगर आप भी वेट लॉस डाइट पर हैं तो हम यहां आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें नवरात्रि के दौरान खाने से प्रोटीन की कमी पूरी हो जाएगी.
1. डेयरी प्रोडक्ट (Dairy products)
दूध, प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स माना जाता है. नवरात्रि में आप कोई भी डेयरी प्रोडक्ट का सेवन कर सकते हैं जिससे प्रोटीन की कमी पूरी हो सकती है. दही और पनीर से बनी चीजें भी प्रोटीन में काफी हाई होती हैं. वहीं अगर आपका उपवास है तो एनर्जेटिक रहने में भी यह चीजें मदद कर सकती हैं.
2. पनीर (Cheese)
यदि आप पनीर के शौकीन हैं तो नवरात्रि में काफी फायदा मिल सकता है. आप पनीर की तरह-तरह की डिश बनाकर खा सकती हैं. 100 ग्राम पनीर में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन होता है. चाहें तो पनीर की भुर्जी खा सकते हैं या फिर कच्चा पनीरल भी खा सकते हैं.
3. नट्स (Nuts)
बादाम और अखरोट जैसे ड्राई फ्रूट्स भी प्रोटीन का अच्छा स्रोत होते हैं. जब भी भूख लगे तब नट्स का सेवन कर सकते हैं इससे भूख भी मिटेगी और प्रोटीन की कमी भी पूरी होगी. साथ ही कद्दू के बीज या अलसी भी खा सकते हैं.
4. कुट्टू का आटा (Kuttu flour)
कुट्टू का आटा भी प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स होता है. अगर चाहें तो इस आटे का हलवा खा सकते हैं, रोटी खा सकते हैं या किसी अन्य तरीके से भी इसका प्रयोग कर सकते हैं.
5. प्रोटीन शेक या छाछ (Protein shake or chach)
हाइड्रेट रहने के लिए प्रोटीन शेक का प्रयोग करें. प्रोटीन शेक भी वेजिटेरियन प्रोटीन सोर्स होता है. इसमें चाहें तो फल और मेवा डाल सकते हैं. इसके अलावा लस्सी या छाछ भी ले सकते हैं.
6. प्रोटीन वाले लड्डू (Protein laddos)
त्योहार के मौसम में प्रोटीन वाले लड्डू भी खा सकते हैं. लड्डू में घी, बादाम, ऐमारैंथ मिलाएं जिससे उनमें प्रोटीन की मात्रा अधिक हो जाएगी. लड्डू बनाना काफी आसान होता है इसलिए इस नवरात्रि इसे भी ट्राय कर सकते हैं.,
7. दालें (Lentils)
यदि आप 1 समय भोजन करते हैं तो डाइट में दाल को शामिल करें. दरअसल, दाल में काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है और अगर आप 2-3 कटोरी भी दाल का सेवन करते हैं तो करीब 30-40 ग्राम प्रोटीन आपको मिल सकता है.
8. राजमा-छोले (Rajma-Chole)
राजमा या छोले भी प्रोटीन का सोर्स होते हैं. अगर आपको लगे तो राजमा-छोले का भी सेवन कर सकते हैं. यह दोनों वेजिटेरियन प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स होते हैं.