scorecardresearch
 
Advertisement

तंत्र-मंत्र जानता तो नेताजी को बनाता पीएम: शिवपाल

तंत्र-मंत्र जानता तो नेताजी को बनाता पीएम: शिवपाल

समाजवादी परिवार में चल रहे घमासान को लेकर मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव पर तंत्र मंत्र के आरोप लग रहे थे. इस पर आजतक के बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर इन आरोपों में कुछ सच्चाई होती तो वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हटाकर मुलायम सिंह को प्रधानमंत्री बना देते. तंत्र मंत्र करवाने के आरोप पर शिवपाल यादव ने कहा कि 'मैं तंत्र मंत्र यह मुझको आता नहीं है, मैं इसमें विश्वास नहीं करता हूं. अगर तंत्र-मंत्र में ही इतना होता तो मैं मोदी को हटाकर नेता जी को प्रधानमंत्री बना देता. मैं तो हरदोई नहीं गया हूं, ना तंत्र तांत्रिकों से मिला हूं. झूठ का प्रचार करना तो कुछ लोगों का काम ही है.

Advertisement
Advertisement