आरुषि-हेमराज हत्याकांड में सीबीआई के सबूत को हैदराबाद की सीएफएसएल लैब ने खारिज कर दिया है. रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि राजकुमार की टी-शर्ट में लगे खून आरुषि या हेमराज के नहीं हैं और भेजे गए फिंगर प्रिटस के नमूने भी तीनों आरोपियों के फिंगर प्रिंटस से मेल नहीं खाते हैं.