वो कहते हैं न जि़ंदगी का कोई भरोसा नहीं कि कब धोखा दे जाए. सांस आई तो आई नहीं आई तो नहीं आई. लेकिन परिवार में कमाने वाले इकलौते इंसान की जब सांस थमती है तो उसके साथ उस परिवार की कई जिंदगियां खत्म हो जाती हैं. खैर ऐसे ही वक्त के लिए लाइफ इंश्योरेंस एक सेफ विकल्प होता है. क्योंकी जब आप ये सुनिश्चित कर लेते हैं कि आपके बाद भी परिवार का पालन पोषण होता रहे तो आप सुकून का अनुभव करते हैं. लेकिन ज़रा रूकिए कभी-कभी लोग ऐसी गल्तियां भी कर बैठते हैं जिसकी वजह से उनके बाद उनके परिवार को मिलने वाला इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्ट कर दिया जाता है. तो चलिए बताते हैं आपको वो कौन सी गलतियां हैं जिसकी वजह से इंश्योरेंस कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर देती है.